
हनुमान जयंती पर नागपुर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
हनुमान जयंती के अवसर पर आज नागपुर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान ऐतिहासिक राजाबाक्षा हनुमान मंदिर में 60 आकर्षक झांकियों के साथ 29वीं श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभा यात्रा निकाली गई। भगवान हनुमान के मुख्य रथ के पीछे कई आकर्षक झांकियां थीं। इस झांकी में प्रमुख आकर्षण का केंद्र महाकुंभ, साई बाबा, कुम्भकरण, राम दरबार, बालाजी, शिव दरबार झांकियां रहीं। नागपुर के पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंघल ने सबसे पहले हनुमान जी की पूजा की। इसके बाद रथ में विराजमान होने के बाद, जय श्री राम के जयघोष के साथ ही शोभा यात्रा नागपुर में निकाली गई, जिसकी भव्यता देखते ही बन रही थी।
नागपुर में निकाली गई शोभा यात्रा
बता दें कि शोभा यात्रा शुरू होने से पहले मंदिर के गर्भगृह में अतिथियों के हाथों पूजा संपन्न कराया गया। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ हुआ और भगवान की पूजा और आरती की गई, जिसके बाद भगवान हनुमान को रथ पर विराजमान कराया गया। पूजा के बाद हनुमान जी को नगर भ्रमण पर ले जाया गया। नागपुर में यह शोभा यात्रा जहां से निकलती, वहीं से हजारों लोग झांकियों के दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ते। भगवान हनुमान के दर्शन के लिए सड़क के किनारे हजारों की संख्या में श्रद्धालु खड़े और जय हनुमान के जयघोष से पूरा नागपुर गूंज उठा। पुलिस ने शोभायात्रा के मद्देनजर जबरदस्त सुरक्षा का प्रबंध किया था।
पिछले महीने हुई थी हिंसा
बता दें कि इससे पूर्व 17 मार्च की रात नागपुर के कई इलाकों में पथराव और आगजनी की घटनाएं देखने को मिली थीं। दरअसल छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की लगातार मांग की जा रही थी। इसे लेकर नागपुर वीएचपी के प्रदर्शन में औरंगजेब का पुतला दहन किया गया। हालांकि, इस दौरान पवित्र पुस्तक की पक्तियां लिखी चादर जलाए जाने की अफवाह पैल गईं। इसके बाद नागपुर शहर में हिंसा भड़क गई और लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। बता दें कि इस हिंसा में कई आम लोग और 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस हिंसा के आरोप में 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी का जा चुकी है।