2008 में की शादी, 5 साल में हुआ तलाक, नहीं दे पाई एक भी सोलो हिट, एक्टिंग छोड़ अब करती हैं ये काम


Yukta Mookhey
Image Source : INSTAGRAM
1999 की मिस वर्ल्ड आज करती हैं ये काम

कई सुपरमॉडल्स ने एक्ट्रेस बनने के लिए बॉलीवुड का रुख किया है। इनमें से कई ने जबरदस्त नेम फेम कमाया तो कुछ का फिल्मी करियर फ्लॉप साबित हुआ। आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जो 1999 में मिस वर्ल्ड का खिताब चुकी हैं। इस हीरोइन के नाम का बॉलीवुड में सिक्का नहीं चल पाया और उन्हें एक्टिंग छोड़ना पड़ा। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में भी कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। वह शादी के बाद भी प्यार के लिए तरसती रहीं। मॉडल से एक्ट्रेस बनीं ये हसीना कोई और नहीं बल्कि युक्ता मुखी हैं।

मॉडल से ऐसे बनीं 1999 मिस वर्ल्ड

युक्ता मुखी का जन्म 7 अक्टूबर 1977 को बेंगलुरु में एक सिंधी परिवार में हुआ था और 7 साल की उम्र तक वह दुबई में रहीं। बाद में उनके माता-पिता मुंबई वापस आ गए। भारत वापस आने के बाद युक्ता की मां अरूणा ने सांताक्रूज में एक ब्यूटी पार्लर शुरू किया और उनके पिता इंद्रलाल मुखी एक कपड़ों के ब्रांड के एक्स एमडी रह चुके हैं। वहीं बात करें युक्ता की तो उन्होंने जूलॉजी की पढ़ाई की और एपटेक से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया और इतना ही नहीं तीन साल तक इंडियान क्लासिकल म्यूजिक सिखा। 1999 में, युक्ता ने फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और उसी साल उन्होंने आउटगोइंग टाइटल होल्डर एनी थॉमस से मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता। इस जीत के साथ, युक्ता को मिस वर्ल्ड में भाग लेने के लिए ग्रीन कार्ड मिला। 1999 में, जब लंदन के ओलंपिया में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का 49वां संस्करण आयोजित किया गया तो युक्ता मिस वर्ल्ड बन गईं।

युक्ता मुखी अब करती हैं ये काम

खिताब जीतने के बाद, युक्ता ने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई। उन्होंने 2002 में ‘प्यासा’ से अपने करियर की शुरुआत की। ए. मुथु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आफताब शिवदासानी और जुल्फी सैयद जैसे बेहतरीन सितारे थे, लेकिन उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। इसके बाद भी वह कई फिल्मों में नजर आई, लेकिन कोई कमाल नहीं दिखा पाईं। 2008 में, युक्ता ने प्रिंस तुली के साथ शादी कर ली। हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और 2013 में दोनों का तलाक हो गया। युक्ता मुखी बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस हैं। आईएमडीबी के मुताबिक, उनकी हाइट 5.9 है। बॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाद युक्ता ने एक्टिंग छोड़ दी और एक सोशल एक्टिविस्ट के तौर पर काम करने लगीं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *