23 अप्रैल को लॉन्च होगा Realme GT 7, पॉवरफुल बैटरी और दमदार प्रोसेसर से होगा लैस


Realme GT 7, Realme GT 7 launch, Realme GT 7 features, Realme GT 7 India Launch, tech news
Image Source : फाइल फोटो
रियलमी जल्द लॉन्च करेगा एक पॉवरफुल स्मार्टफोन।

रियलमी ने पिछले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। अब कंपनी भारतीय फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन लाने जा रही है। आपको बता दें कि रियलमी की तरफ से पिछले साल Realme GT 7 Pro को लॉन्च किया गया लेकिन अब कंपनी इसका एक नॉन- प्रो वेरिएंट भी पेश करने की तैयारी में है। रियलमी के अपकमिंग फोन का नाम Realme GT 7 होगा जो कि कई सारे फ्लैगशिप फीचर्स के साथ दस्तक दे सकता है।

आपको बता दें कि रियलमी ने Realme GT 7 की लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी 23 अप्रैल 2025 को लॉन्च करने वाली है। रियलमी इस स्मार्टफोन को पहले अपने होम मार्केट यानी चीन में लॉन्च करेगी फिर इसके बाद इसे भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। आइए आपको इस अपकमिंग फोन की डिटेल जानकारी देते हैं।

Realme GT 7 के लिए कंपनी चीन में एक बड़े इवेंट के आयोजन की तैयारी कर रही है। स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट चीन में 23 अप्रैल को शाम 4 बजे होगा। भारतीय समयानुसार यह स्मार्टफोन दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर लॉन्च होगा। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। आप वेबसाइट पर लॉन्च इवेंट का लाइव टेलिकॉस्ट देख सकते हैं।

Realme GT 7 में होंगे दमदार फीचर्स

Realme GT 7 में परफॉर्मेंस के लिए दमदार प्रोसेसर मिलने वाला है। कंपनी इसे MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर के साथ बाजार में पेश कर सकती है। यह चिपसेट 3.73GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम करने की क्षमता रखता है। स्मार्टफोन में मल्टी टास्किंग के लिए 12GB की रैम दी जा सकती है। दमदार प्रोसेसर के साथ कंपनी स्मार्टफोन को बड़ी बैटरी के साथ लैस करेगी। इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो एक बार फुल चार्ज होने पर आराम से पूरे दिन तक आपका साथ देगी। फोन को जल्दी चार्ज किया जा सके इसके लिए इसमें 100W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है। इसका डिस्प्ले पैनल कर्व्ड होगा जो कि इको ओएलईडी प्लस टक्नोलॉजी से लैस होगा। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा इसके साथ ही इसमें 6500 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया जा सकता है। Realme GT 7 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ दस्तक देगा जिसमें 50+50+8 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 Ultra 256GB पर ऑफर्स की बारिश, धड़ाम हुई टाइटेनियम फ्रेम वाले फोन की कीमत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *