IPL में किसी ने नहीं दिया भाव, इस खिलाड़ी ने अब PSL के पहले मैच में बरपाया कहर; मिला 500000 का चेक


jason holder
Image Source : PAKISTAN SUPER LEAGUE TWITTER
जेसन होल्डर

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के सीजन का पहला मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कंलदर्स के बीच खेला गया, जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने ये मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में PSL में डेब्यू करने वाले जेसन होल्डर ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग के अपने पहले ही मैच में कमाल की गेंदबाजी की और उनके आगे लाहौर कंलदर्स के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए होल्डर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया और उन्हें 500000 पाकिस्तानी रुपए का चेक भी मिला। 

अब्दुला शफीक के अलावा बाकी के बल्लेबाज रहे फ्लॉप

मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद लाहौर कलंदर्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब फखर जमां (एक रन) और मोहम्मद नईम (8 रन) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद अब्दुला शफीक ने कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की और 66 रनों की पारी खेली। सिकंदर रजा ने 23 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया। इसी वजह से टीम पूरे 20 ओवर्स नहीं खेल पाई और 19.2 ओवर्स में 139 रनों पर ही सिमट गई। 

जेसन होल्डर ने किया कमाल

इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से जेसन होल्डर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर में 26 रन देकर चार अहम विकेट हासिल किए। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए होल्डर ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए रखा था, लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। अब उन्होंने PSL में अपना जलवा दिखाया है। होल्डर के अलावा मैच में कप्तान शादाब खान ने तीन विकेट चटकाए और लाहौर की टीम को कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका अदा की। 

कोलिन मुनरो ने लगाया अर्धशतक

इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए कोलिन मुनरो, सलमान अली आगा और शाहिबजादा फरहान ने शानदार बल्लेबाजी की। मुनरो ने 59 रन बनाए। वहीं सलमान ने 41 रनों का योगदान दिया। फरहान ने 25 रन बनाए। इन प्लेयर्स की अहम पारियों की वजह से ही टीम 8 विकेट से मुकाबला जीतने में सफल रही। लाहौर कलंदर्स की तरफ से हारिस रऊफ और आसिफ अफरीदी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *