पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर भड़की हिंसा, 2-3 राउंड की चली गोलियां, एक युवक घायल


हिंसा वाले क्षेत्र में तैनात सुरक्षाकर्मी
Image Source : PTI
हिंसा वाले क्षेत्र में तैनात सुरक्षाकर्मी

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में एक बार फिर हिंसा भड़क गई। हिंसा के दौरान गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीएसएफ के जवानों पर हमला करने का आरोप लगा है। आरोप लगाया गया कि बीएसएफ की तरफ से 2 से 3 राउंड की गोली चलाई गई है। 

पीठ में मारी गई गोली

गोलीबारी में धुलियान इलाके में शमशेर नदाव नाम के युवक को गोली लग गई। उसे इलाज के लिए जंगीपुर उपजिला अस्पताल से मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि उसे पीठ में गोली मारी गई है। युवक का फिलहाल बरहामपुर के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अब तक 150 से अधिक लोगों की हुई गिरफ्तारी

वहीं,  मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़की हिंसा को लेकर रविवार को 12 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या 150 से अधिक हो गई है। यह कदम कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा शनिवार को क्षेत्र में केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती के आदेश के बाद उठाया गया है।

शुक्रवार को कई जगहों पर हुई आगजनी

पुलिस और सुरक्षाकर्मियों द्वारा पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर छापेमारी की गई। इससे पहले शुक्रवार को कई वाहनों में आग लगा दी गई और सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके गए थे। वक्फ कानून के विरोध को लेकर पश्चिम बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना समेत कई जिलों में हिंसा भड़क उठी।

हिंदू घर छोड़कर जाने को मजबूर, बीजेपी का दावा

बीजेपी ने दावा किया कि तनाव के बाद 400 से अधिक हिंदुओं को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इस घटना के बाद से राज्य की सियासत भी गर्मा गई है। 

रिपोर्ट- ओंकार सरकार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *