
पब्लिक में पहली बार गर्लफ्रेंड गौरी का हाथ थामकर चलते दिखे आमिर खान।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। आमिर खान ने पिछले दिनों अपने जन्मदिन पर खुलासा किया था कि वह बेंगलुरु की रहने वाली गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। आमिर खान के इस खुलासे ने उनके फैंस को हैरान कर दिया। इस बीच अपने कन्फर्मेशन के बाद पहली बार आमिर खान अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ पब्लिकली स्पॉट हुए। सोशल मीडिया पर आमिर और गौरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों हाथों में हाथ थामे, साथ चलते नजर आ रहे हैं।
मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में गर्लफ्रेंड गौरी संग पहुंचे आमिर
दरअसल, हाल ही में आमिर खान मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में शामिल हुए, जहां गौरी भी उनके साथ पहुंची थीं। इस दौरान आमिर ने जहां काले रंग का कुर्ता-पायजामा पहना था और अपने लुक को सुनहरे रंग की शॉल के साथ कम्प्लीट किया वहीं गौरी स्प्रैट ने फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी पहनी थी। साड़ी में गौरी बेहद खूबसूरत और एलिगेंट लग रही थीं। गौरी और आमिर के साथ इस दौरान एक्टर शेन टेंग और मा ली भी थे।
आमिर-गौरी ने साथ दिए पोज
आमिर खान गर्लफ्रेंड गौरी के साथ जैसे ही इवेंट में एंट्री लेते हैं, प्यार से गौरी का हाथ मांगते हैं। जैसे ही सुपरस्टार उनका हाथ थामते हैं, गौरी प्यार से आमिर की ओर निहारने लगती हैं। इसके बाद दोनों ने साथ में पोज दिए। हाथों में हाथ थामे चलते और साथ में पोज देते, गौरी और आमिर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर नेटिजंस भी अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह सके।
बर्थडे पर आमिर ने की थी रिश्ते की पुष्टि
बता दें, आमिर खान ने पिछले महीने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने रिलेशनशिप में होने की पुष्टि की थी। उन्होंने अपने 60वें जन्मदिन पर अपने रिश्ते की पुष्टि करते हुए बताया था कि वह गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। दोनों को पहली बार मुंबई में साथ देखा गया था। अपने जन्मदिन पर गौरी को मीडिया से मिलवाते हुए कहा- ‘मुझे लगा कि आप सबको उनसे मिलाने का ये एक अच्छा मौका है। फिर हमें छिपना भी नहीं पड़ेगा। वह बैंगलोर से हैं और हम एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं। वह मुंबई में थीं और हम संयोग से मिले। हम कॉन्टैक्ट में रहे और अब हम साथ हैं। ये सब संयोग से अपने आप ही होता गया।’