पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में कई और जगहों पर इंटरनेट बंद, बीरभूम और मालदा जिले का कुछ हिस्सा भी शामिल


 Internet
Image Source : ANI
कई और जगहों पर इंटरनेट बंद

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कई और जगहों पर इंटरनेट बंद किया गया है। इसमें बीरभूम और मालदा जिले का कुछ हिस्सा जोड़ा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है। मुर्शिदाबाद के साथ-साथ मालदा और बीरभूम में भी कुछ जगहों पर इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। 

कब तक बंद रहेगा इंटरनेट?

इन इलाकों में आज (रविवार) से 15 अप्रैल (मंगलवार) रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। इंटरनेट सेवाएं बंद होने के बावजूद फोन कॉल किए जा सकेंगे और एसएमएस भेजे जा सकेंगे। दरअसल मालदा और बीरभूम में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का कारण यह बताया गया है कि अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो इन दोनों जिलों में संबंधित जगहों पर भी अफवाह फैल सकती है। इसलिए एहतियात के तौर पर मालदा और बीरभूम के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला लिया गया है।

मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था?

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुआ था, इस दौरान उपद्रवियों ने शनिवार को घर में घुसकर एक पिता और बेटे की हत्या भी कर दी थी। शुक्रवार को भी गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी। इस हिंसा में अब तक 3 लोग जान गंवा चुके हैं और 15 पुलिसकर्मी भी घायल हैं। इस हिंसा के बाद यहां पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों के जवान तैनात किए गए हैं।

आज भी हुई फायरिंग

मुर्शिदाबाद में आज भी हिंसा हुई और गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले का आरोप बीएसएफ के जवानों पर लगा है। कहा गया कि बीएसएफ की तरफ से 2 से 3 राउंड की गोली चलाई गई हैं। इस हिंसा के चलते बीजेपी ने चौंकाने वाला दावा किया है। बीजेपी ने कहा है कि इस तनाव के बाद 400 से अधिक हिंदुओं को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

(इनपुट: ओंकार सरकार)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *