
मेडी जार्विस रोबोटिक मशीन
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मेड-इन-इंडिया रोबोटिक सर्जरी मशीन ‘मेडी जार्विस’ को रविवार को लॉन्च किया। इस मशीन को गुवाहटी के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में लॉन्च किया गया। मेडी जार्विस रोबोटिक मशीन कैंसर के इलाज के दौरान डॉक्टरों की सहायता करेगी।
सभी आधुनिक सुविधाओं से है लैस
रोबोटिक मशीन को लॉन्च किए जाने के दौरान सीएम सरमा ने रविवार को कहा, ‘मैंने गुवाहाटी के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में रोबोटिक सर्जरी यूनिट का लोकार्पण किया है। सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस यह यूनिट इस क्षेत्र में कैंसर की देखभाल को आगे बढ़ाएगी।’
इस मशीन से डॉक्टरों को मिलेगी मदद
इसके पहले शनिवार को सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘हम कल स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में मेड इन इंडिया रोबोटिक सर्जरी मशीन को समर्पित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जो जटिल सर्जरी को आसानी से अंजाम दे सकती हैृ।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह मशीन डॉक्टरों को जटिल सर्जरी को और अधिक आसानी से करने में मदद करेगी।
असम सीएम ने राज्य पुलिसी की सराहना की
इससे पहले सीएम सरमा ने शनिवार को वक्फ संशोधन अधिनियम पर विरोध प्रदर्शन को लेकर संभावित अशांति की चेतावनी देने वाली खुफिया सूचनाओं के बीच राज्यभर में शांति सुनिश्चित करने के लिए असम पुलिस और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं के प्रयासों की सराहना की। सीएम सरमा ने जोर देकर कहा कि शुक्रवार को विरोध प्रदर्शनों की आशंकाओं के बावजूद स्थिति काफी हद तक शांत रही। प्रदेश में केवल तीन स्थानों पर मामूली प्रदर्शनों की सूचना मिली है।
(इनपुट-एएनआई)