मुर्शिदाबाद हिंसा में जल रहा और MP ले रहे चाय की चुस्की, यूसुफ पठान की “Good Chai” वाली पोस्ट पर भड़के लोग


Yusuf pathan
Image Source : SOCIAL MEDIA
यूसुफ पठान, मुर्शिदाबाद में हिंसा

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन बिल को लेकर जहां एक ओर हिंसा भड़की हुई है वहीं स्थानीय सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करने के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद पठान ने चाय की चुस्की लेते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट शेयर की है जिसमें Good Chai लिखा है। हालांकि मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित अधिकांश इलाके यूसुफ पठान के लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा नहीं हैं। फिर भी लोगों ने यूसुफ पठान के इस पोस्ट पर अपनी नाराजगी जताई है।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीर 

पठान ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर कीं, जिनके कैप्शन में लिखा था, “आरामदेह दोपहर, Good Chai और शांत माहौल। बस पल का लुत्फ़ उठा रहा हूं।” इस पोस्ट के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनकी आलोचना शुरू कर दी। लोगों का कहना है कि मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़की हुई है और ये चाय की चुस्की ले रहे हैं। एक यूज़र ने पूछा, “क्या आपको कोई शर्म है?”

उधर, भाजपा ने तृणमूल सांसद पर निशाना साधा और ममता बनर्जी सरकार पर राज्य द्वारा संरक्षित हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “बंगाल जल रहा है। हाईकोर्ट ने कहा है कि वह आंखें बंद नहीं रख सकता और केंद्रीय बलों को तैनात कर दिया है। ममता बनर्जी राज्य द्वारा संरक्षित हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं, जबकि पुलिस चुप है! इस बीच यूसुफ पठान – सांसद चाय की चुस्की लेते हैं और हिंदुओं के कत्लेआम के पल का आनंद लेते हैं। यह टीएमसी है।”

हिंसा में तीन लोगों की मौत, 12 गिरफ्तार

बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में हिंसा में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने इस मामले में 12 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जिले के सुती, धुलियान, शमशेरगंज और जंगीपुर इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण है। रात भर छापेमारी जारी रही और 12 और लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।’’ उन्होंने बताया कि हिंसा से प्रभावित इलाकों में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS ) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाओं को सस्पेंड कर दिया गया है। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल मुख्य सड़कों पर वाहनों की जांच कर रहे हैं और संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हिंसा की घटनाओं की जांच जारी है, और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।’’ शुक्रवार को नए कानून के विरोध में राज्य के विभिन्न हिस्सों, खासकर मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़कने पर पुलिस वैन समेत कई वाहनों में आग लगा दी गई थी, सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके गए और सड़कें जाम कर दी गई थीं। शनिवार को भी कुछ जगहों पर हिंसा भड़कने की खबरें आईं। हिंसा के बीच शनिवार को शमशेरगंज के जाफराबाद में एक व्यक्ति और उसके बेटे के शव उनके घर से बरामद किए गए, जिन पर चाकू से कई वार किए गए थे। पुलिस के अनुसार, उनकी पहचान हरगोबिंदो दास और चंदन दास के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सुती के सजुर मोड़ पर हुई झड़पों के दौरान गोली लगने के बाद घायल हुए 21 वर्षीय एजाज मोमिन की शनिवार को मौत हो गई। शुक्रवार को हुई हिंसा में कम से कम 18 पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *