
आरोपी को रिमांड पर लेगी पुलिस
आगरा: यूपी के आगरा से बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस, आगरा की जामा मस्जिद में मांस रखने के मामले में आरोपी नजरुद्दीन को रिमांड में लेने की तैयारी में है। गौरतलब है कि आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। उसे गुरुवार रात में सीसीटीवी में देखा गया था, जिसमें वह मस्जिद में मांस का पैकेट रखते हुए दिख रहा था।
क्या है पूरा मामला?
इस मामले में नजरुद्दीन की मां रुखसाना का कहना है कि वह मानसिक रूप से कमजोर है। आरोपी की मां ने कहा, ‘उसकी पत्नी उसे गुलाम कहकर चिढ़ाती थी। कुछ हफ्ते पहले उसने अपने पिता से सड़क पर झगड़ा किया था, जिसके बाद उसके भाई ने उसे थप्पड़ जड़े। नजरुद्दीन ने तब गुस्से में कहा था कि वह सबको सजा दिलवाएगा। अब उसने मस्जिद में यह गलत काम कर दिया।’
पुलिस का सामने आया बयान
इस मामले में पुलिस उपायुक्त (नगर) सोनम कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘नजरुद्दीन से पूछताछ के लिए अदालत में रिमांड की अर्जी दी जाएगी।’ पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि इस मामले में नजरुद्दीन के अलावा कोई और तो शामिल नहीं है।
आगरा की जामा मस्जिद में क्या हुआ था?
आगरा स्थित जामा मस्जिद से पशु का मांस बरामद हुआ था, इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा था और मस्जिद के बाहर प्रदर्शन भी हुआ था। घटना गुरुवार देर रात घटी थी लेकिन ये मामला प्रकाश में शुक्रवार सुबह आया। सीसीटीवी में एक शख्स मांस का पैकेट रखते हुए दिखाई दिया। मांस को जब्त किया गया और आरोपी नजरुद्दीन को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
हालांकि तब तक ये मामला तूल पकड़ चुका था इसलिए शुक्रवार को ही प्रदर्शनकारी मस्जिद के बाहर जमा हो गए और आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग करने लगे। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। इसके बाद इस इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई। (इनपुट: भाषा)