
Virat Kohli
आईपीएल 2025 में 13 अप्रैल को सुपर संडे का दिन होगा। क्रिकेट फैंस को आज दो ब्लॉकबस्टर मुकाबले देखने को मिलेंगे। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर इस मैच में खेलने उतरेगी, इसी वजह से उनके लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन अब तक खेले गए पांच मैच में तीन में जीत दर्ज की है और वह 6 अंकों के साथ आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।
विराट कोहली को रहना होगा इस गेंदबाज से सावधान
RR vs RCB मैच के दौरान सभी की नजरें एक बार फिर विराट कोहली पर रहेंगी। विराट इस सीजन अभी तक अच्छी लय में दिखे हैं। लेकिन राजस्थान के खिलाफ मैच में उन्हें रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है क्योंकि राजस्थान के पास एक ऐसा गेंदबाज है जो आईपीएल में 7 बार विराट कोहली को आउट कर चुका है। वो गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि संदीप शर्मा हैं।
बता दें कि, विराट कोहली ने संदीप शर्मा के खिलाफ आईपीएल में 74 गेंद पर 140.5 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं। हालांकि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सात बार अनुभवी बल्लेबाज को वापस पवेलियन की राह दिखाई है। दोनों टीमों के बीच अब तक काफी रोमांचक टक्कर देखने को मिली है। अगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली को रन बनाने हैं तो उन्हें संदीप शर्मा के खिलाफ संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी।
RR vs RCB: हेड टू हेड रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। हालांकि दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो वहां RCB एक कदम आगे है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 32 मैच खेले गए हैं जिसमें आरसीबी ने 15 तो राजस्थान ने 14 मैच जीते हैं। वहीं तीन मुकाबलों का नतीजा नहीं निकल पाया था। ऐसे में फैंस को एक बार फिर उम्मीद है कि उन्हें 13 अप्रैल को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें
3 छक्के लगाते ही केएल राहुल करेंगे ये बड़ा कारनामा, इस खास क्लब में मिलेगी एंट्री
VIDEO-लाइव IPL मैच में भिड़े 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जमकर हुई बहस; अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव