सिंगापुर से लौटे पवन कल्याण, 8 साल के बेटे को सीने से चिपकाए आए नजर, स्कूल में आग की चपेट में आया था मार्क


Pawan Kalyan
Image Source : INSTAGRAM
बेटे को लेकर सिंगापुर से लौटे पवन कल्याण

साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण हैदराबाद लौट आए हैं। पवन कल्याण पिछले दिनों बेटे मार्क के स्कूल में आग लगने की खबर के बाद आनन-फानन में अपनी पत्न अन्ना और बेटी पोलेना के साथ सिंगापुर के लिए रवाना हो गए थे। अब अभिनेता अपने बेटे को लेकर सिंगापुर से लौट आए हैं। इस दौरान उन्हें हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वह बेटे को गोद में लिए नजर आए। इस दौरान पवन कल्याण बेटे को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव दिखे। अपने सादे अंदाज में पवन कल्याण बेटे को सीने से चिपकाए बेहद शांत दिख रहे थे।

बेटे के साथ लौटे पवन कल्याण

इस दौरान उनकी पत्नी अन्ना लेजनेवा और बेटी पोलेना भी उनके साथ मौजूद रहीं। एयरपोर्ट से उनके कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें उन्हें अपने परिवार के साथ देखा जा सकता है। बता दें, हाल ही में सिंगापुर के रिवर वैली इलाके में स्थित एक स्कूल में आग लग गई थी। इस घटना में बिल्डिंग की दूसरी और तीसरी मंजिल आग की चपेट में आ गई थी, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने खिड़कियों को तोड़ते हुए छात्रों को बाहर निकाला और आग से बचाया। इस स्कूल में पवन कल्याण का 8 वर्षीय बेटा भी पढ़ता है।

घटना में एक बच्चे की मौत हो गई

बताया जा रहा है कि आग की इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर सहित 19 बच्चे घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स सहित आपातकालीन दल तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए बच्चों को बचाया।

घायल हो गया था बेटा

बेटे के आग में झुलसने की घटना के बाद पवन कल्याण सिंगापुर के लिए रवाना हो गए थे। इससे पहले उन्होंने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा था- ‘उसकी ब्रोंकोस्कोपी की जा रही है। उसे जनरल एनेस्थीसिया दिया जाएगा। मुश्किल यह है कि इसका काफी लंबा असर होगा। प्रधानमंत्री मोदी का तहे दिल से आभार, जिन्होंने मुझे फोन करके ये सुनिश्चित किया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। उन्होंने सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग के माध्यम से बहुत सहायता की।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *