
शार्दुल ठाकुर
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने लगातार आलोचना करने के लिए कमेंटेटर्स को जमकर लताड़ा है। शार्दुल पिछले साल हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। लेकिन मोहसिन खान के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना। शार्दुल को टीम में शामिल करने का ये फैसला LSG के लिए अब तक सही साबित होता हुआ नजर आया है।
शार्दुल इस वक्त मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 12 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ LSG की छह विकेट की जीत में शार्दुल ने अपना अहम योगदान दिया।
शार्दुल ठाकुर ने की गेंदबाजों की तारीफ
शार्दुल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, उनका हमेशा से मानना रहा है कि एक गेंदबाजी इकाई के तौर पर उनकी टीम ने पूरे सीजन में अच्छी गेंदबाजी की है। कमेंट्री में कई बार आलोचना होती है। वे गेंदबाजों के खिलाफ सख्त होने की कोशिश करते हैं। लेकिन उनको यह समझना होगा कि क्रिकेट एक निश्चित दिशा में आगे बढ़ रहा है, जहां 200+ स्कोर अब नॉर्मल स्कोर बनता जा रहा है।
ऑलराउंडर ने आगे कहा कि उनकी टीम को इस बात का श्रेय जाता है कि उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो बार टारगेट को डिफेंड किया है। हमने अच्छा स्कोर बनाया, पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गई और कई बदलावों के बावजूद, वह डिफेंड करने में सफल रहे। इसलिए यह अंत तक अपने धैर्य को बनाए रखने और खुद पर विश्वास करने के बारे में था कि वह मैच जीत सकते हैं। इसके लिए टीम को एक विकेट या एक अच्छे ओवर की जरूरत होती है।
कमेंटेटर्स पर भड़के शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ने आगे कहा कि जैसा कि आपने कहा, आलोचना हमेशा रहेगी, खासकर कमेंटेटरों की ओर से। स्टूडियो में बैठकर किसी की गेंदबाजी पर कमेंट करना आसान है, लेकिन वे मैदान पर असली तस्वीर नहीं देखते हैं। मेरा मानना है कि किसी की आलोचना करने से पहले उन्हें अपने आंकड़े देखने चाहिए।
यह भी पढ़ें
अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को दिया अपने शतक का क्रेडिट, मैच के बाद किया बड़ा खुलासा