
सपा सांसद अवधेश प्रसाद
वक्फ (संशोधन) कानून को लेकर देश की सियासत गरमा गई है। विपक्षी पार्टियों ने इस कानून का संसद से लेकर सड़क तक विरोध किया है। वहीं, अब उत्तर प्रदेश की अयोध्या सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद ने इस कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। सपा सांसद अवदेश प्रसाद ने कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो 48 घंटे के अंदर वक्फ बोर्ड कानून को बदल देंगे।
मुसलमानों के लिए खतरनाक है ये कानून- सपा सांसद
इसके साथ ही सपा सांसद ने कहा कि वक्फ (संशोधित) कानून देश के मुसलमानों के लिए खतरनाक है। ये कानून संविधान के विपरीत है। इस कानून को हमारी सरकार आने पर हटा दिया जाएगा। सपा सांसद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी के बयान का भी समर्थन किया है।
ममता के बयान का किया समर्थन
सीएम ममता बनर्जी ने पिछले दिनों कहा था कि वक्फ (संशोधन) कानून उनकी सरकार पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने देगी। ममता के बाद अब सपा सांसद ने भी अब इस कानून के विरोध में आवाज उठा दी है।
इस कानून को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ (संशोधन) कानून, 2025 को लेकर स्पष्ट रूप से कहा है कि इसे उनके राज्य में लागू नहीं किया जाएगा। शनिवार को मुर्शिदाबाद कानून के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद सीएम ममता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘हमने इस मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। हम इस कानून का समर्थन नहीं करते हैं। यह कानून हमारे राज्य में लागू नहीं होगा। फिर दंगा किस बात का हो रहा है?’
ममता ने शांति बनाए रखने की अपील की
इसके साथ ही सीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने और धर्म के नाम पर अशांति न फैलाने की अपील की। सीएम ने कहा कि यह कानून केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया है न कि उनकी सरकार द्वारा बनाया गया है
अयोध्या से अखंड की रिपोर्ट