40 गेंद में शतक जड़कर अभिषेक शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी


अभिषेक शर्मा
Image Source : AP
अभिषेक शर्मा

Abhishek Sharma Century: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने पारी की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं और SRH की जीत के बड़े नायक बने, जब अभिषेक मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे, तब मैदान पर रनों की बारिश हो रही थी और उनकी वजह से ही SRH की टीम हिमालय जैसे 246 रनों के बड़े स्कोर को बनाने में सफल रही। 

अभिषेक शर्मा ने 40 गेंदों में ही पूरा कर लिया शतक

अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 40 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया और मैच में कुल 55 गेंदों में 141 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। उनके आगे पंजाब किंग्स के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और टिक नहीं पाए। अभिषेक ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और भारत के लिए आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने केएल राहुल को पीछे किया है। 

टी20 क्रिकेट में तीन बार कर चुके ऐसा कमाल

अभिषेक शर्मा अभी तक टी20 क्रिकेट में तीन शतक ऐसे लगा चुके हैं, जब उन्होंने 40 या उससे कम गेंदों में अपना शतक बनाया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अभिषेक ने मेघालय के खिलाफ 28 गेंदों में शतक लगाया था। वहीं साल 2025 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जड़ा था और अब पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 40 गेंदों में शतक जड़ दिया। वह टी20 क्रिकेट में पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने तीन शतक 40 या उससे कम गेंदों में लगाए हैं। साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर, श्रीलंका के दासुन शनाका और भारत के उर्विल पटेल टी20 क्रिकेट में दो-दो शतक 40 या उससे कम गेंदों में लगा चुके हैं। 

अभिषेक-हेड ने पहले विकेट के लिए की 171 रनों की साझेदारी

पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए। टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह (42 रन), श्रेयस अय्यर (82 रन) और प्रियांश आर्या (36 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की और इनकी वजह से ही टीम 245 रनों का स्कोर बनाने में सफल हो पाई। इसके बाद SRH के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की और टीम की जीत की नींव रख दी। अभिषेक ने 141 रन बनाए। वहीं हेड ने 66 रनों का योगदान दिया। पंजाब किंग्स की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 8 गेंदबाजों का उपयोग किया, लेकिन सिर्फ दो बॉलर ही विकेट ले पाए। अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल। SRH की टीम ने 19वें ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *