
जेम्स विन्स
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तांस की टीम को चार विकेट से हरा दिया। मैच में कराची की टीम के लिए जेम्स विन्स ने कमाल का प्रदर्शन किया और शतक जड़कर टीम के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए। मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए थे। इसके बाद कराची ने जेम्स और खुशदिल शाह की पारियों की बदौलत टारगेट को आसानी से चेज कर लिया।
जेन्स विन्स ने पांच भारतीय बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे
जेम्स विन्स कराची किंग्स के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और उन्होंने 43 गेंदों में कुल 101 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 4 चार छक्के शामिल रहे। जेम्स का पाकिस्तान सुपर लीग में ये पहला शतक है। वहीं टी20 क्रिकेट में उनका ये कुल सातवां शतक है। सेंचुरी जड़ने के साथ उन्होंने भारत के रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को पीछे कर दिया है। इन पांचों भारतीय बल्लेबाजों ने टी20 क्रिकेट में 6-6 शतक लगाए हैं।
महंगे साबित हुए जेम्स विन्स
जेम्स विन्स के अलावा कराची किंग्स के लिए खुशदिल शाह ने 60 रन बनाए। वहीं टिम सिफर्ट ने 32 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही कराची की टीम ने 19.2 ओवर्स में ही 235 रनों का टारगेट हासिल कर लिया। मुल्तान सुल्तांस के लिए आकिफ जावेद ने जरूर तीन विकेट हासिल किए, लेकिन वह बहुत महंगे साबित हुए और 41 रन लुटाए। उनके अलावा बाकी के बॉलर्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
रिजवान ने लगाया शतक
मुल्तान सुल्तांस के लिए मोहम्मद रिजवान ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 105 रन बनाए और पाकिस्तान सुपर लीग में अपना दूसरा शतक ठोका। उनके अलावा माइकल ब्रेसबेल ने 44 रन और कामरान गुलाम ने 36 रनों का योगदान दिया। रिजवान के शतक की बदौलत ही मुल्तान की टीम 20 ओवर्स में 234 रन बना सकी। कराची के लिए हसन अली, अब्बास अफरीदी और खुशदिल शाह ने एक-एक विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़ें:
3 छक्के लगाते ही केएल राहुल करेंगे ये बड़ा कारनामा, इस खास क्लब में मिलेगी एंट्री