RCB ने राजस्थान रॉयल्स को दी उसी के घर में पटखनी, 9 विकेट से जीत दर्ज कर बनाई टॉप-4 में जगह


Virat Kohli
Image Source : AP
विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में 9 विकेट से मैच को अपने नाम करने के साथ इस सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की है। राजस्थान की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रनों के का स्कोर बनाया था, जिसका पीछा आरसीबी की टीम ने सिर्फ 17.3 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर कर लिया। आरसीबी की जीत में उनके दोनों ओपनिंग बल्लेबाज फिल साल्ट और विराट कोहली के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। आरसीबी इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में एकबार फिर से टॉप-4 में पहुंच गई है।

कोहली और साल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने राजस्थान के गेंदबाजों को नहीं दिया कोई मौका

आरसीबी की टीम जब इस मैच में 174 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो फिल साल्ट और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत देने का काम किया जिसमें दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवर्स में स्कोर बिना किसी नुकसान के 65 रनों तक पहुंचा दिया। साल्ट एक छोर से जहां आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ कोहली थोड़ा संभलकर खेलते हुए दिखाई दिए। वहीं दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 92 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली।

फिल साल्ट इस मैच में कुमार कार्तिकेय का शिकार बने जिसमें उन्होंने 33 गेंदों में 5 चौके और छह छक्कों के दम पर 65 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ कोहली अंत तक नाबाद रहकर टीम को इस मैच में जीत दिलाकर वापस लौटे। विराट कोहली ने 45 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों के दम पर 62 रनों की पारी खेली, इसके अलावा देवदत्त पद्दिकल के बल्ले ने भी 28 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी खेली।

राजस्थान की पारी में सिर्फ यशस्वी के बल्ले का दिखा कमाल

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें सिर्फ यशस्वी जायसवाल के बल्ले का कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने 47 गेंदों में 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने 35 तो वहीं रियान पराग ने 30 रनों की पारी खेली। आरसीबी की टीम इस मैच में जीत के साथ अब प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम 7वें नंबर पर है चार अंकों के साथ है।

ये भी पढ़ें

भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, मैदान पर उतरते ही बन गए इस मामले में पहले भारतीय तेज गेंदबाज

LSG vs CSK: क्या चेन्नई और लखनऊ की टीम में होगा बदलाव, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *