Apr 13, 2025
6:24 PM (IST)
13वें ओवर में आए 8 रन
13 ओवर्स के बाद आरसीबी की टीम ने 124 रन बनाए हैं। क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली मौजूद हैं। आरसीबी की टीम को जीत के लिए 42 गेंदों में 50 रन चाहिए।
Apr 13, 2025
6:17 PM (IST)
11वें ओवर में आए 5 रन
11 ओवर्स का खेल खत्म होने तक आरसीबी की टीम ने एक विकेट खोकर 106 रन बनाए हैं। क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल 7 रन और विराट कोहली 29 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। आरसीबी को जीत के लिए 54 गेंदों में 68 रन और बनाने हैं।
Apr 13, 2025
6:12 PM (IST)
10वें ओवर में आए 7 रन
10 ओवर्स के बाद आरसीबी की टीम ने एक विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं। क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली मौजूद हैं। आरसीबी की टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 73 रन बनाने हैं।
Apr 13, 2025
6:08 PM (IST)
आरसीबी की टीम को लगा पहला झटका
फिल साल्ट के रूप में आरसीबी की टीम को पहला झटका लगा है। वह 33 गेंदों में 65 रन बनाकर कुमार कार्तिकेय का शिकार बने हैं। क्रीज पर बल्लेबाजी करने देवदत्त पडिक्कल आए हैं।
Apr 13, 2025
6:01 PM (IST)
फिल साल्ट ने जड़ा अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए फिल साल्ट ने आरसीबी के तरफ से 28 गेंदों में शानदार अर्धशतक जड़ दिया है।
Apr 13, 2025
6:00 PM (IST)
7वें ओवर में आए 5 रन
7 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद आरसीबी की टीम ने 70 रन बनाए हैं। क्रीज पर फिल साल्ट और विराट कोहली दोनों ही प्लेयर्स अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Apr 13, 2025
5:54 PM (IST)
पावरप्ले के बाद आरसीबी का स्कोर
6 ओवर्स का खेल खत्म होने तक आरसीबी की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 65 रन बना लिए हैं। क्रीज पर फिल साल्ट 46 रन और विराट कोहली 18 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Apr 13, 2025
5:47 PM (IST)
महेश थीक्षाना के ओवर में आए 13 रन
5 ओवर्स का खेल खत्म होने तक आरसीबी की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 50 रन बना लिए हैं। क्रीज पर फिल साल्ट और विराट कोहली के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है।
Apr 13, 2025
5:43 PM (IST)
संदीप शर्मा के ओवर में आए 7 रन
4 ओवर्स का खेल खत्म होने तक आरसीबी की टीम ने 37 रन बना लिए हैं। क्रीज पर क्रीज पर फिल साल्ट 23 रन और विराट कोहली 14 रन बनाकर मौजूद हैं।
Apr 13, 2025
5:38 PM (IST)
जोफ्रा आर्चर के ओवर में आए 12 रन
3 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद आरसीबी की टीम ने 30 रन बनाए हैं। क्रीज पर फिल साल्ट और विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Apr 13, 2025
5:34 PM (IST)
तुषार देशपांडे के ओवर में आए 8 रन
2 ओवर का खेल खत्म होने तक आरसीबी की टीम ने 18 रन बना लिए हैं। क्रीज पर फिल साल्ट 12 रन और विराट कोहली 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Apr 13, 2025
5:29 PM (IST)
पहले ओवर में आए 10 रन
एक ओवर का खेल खत्म होने के बाद आरसीबी की टीम ने 10 रन बनाए हैं। क्रीज पर फिल साल्ट और विराट कोहली मौजूद हैं।
Apr 13, 2025
5:28 PM (IST)
आरसीबी की पारी हुई शुरू
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम के तरफ से ओपन करने फिल साल्ट और विराट कोहली आए हैं।
Apr 13, 2025
5:10 PM (IST)
राजस्थान ने आरसीबी को दिया 174 रनों का टारगेट
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 173 रन बनाए हैं। राजस्थान के तरफ से सबसे अधिक 75 रन यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल 35 रन बनाए हैं। वहीं आरसीबी की टीम के तरफ से जोश हेजलवुड, क्रुणाल पांड्या, यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार को 1-1 विकेट मिले हैं।
Apr 13, 2025
5:09 PM (IST)
राजस्थान की टीम को लगा चौथा झटका
शिमरन हेटमायर के रूप में राजस्थान की टीम को लगा चौथा झटका। उन्हें 9 रन के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन भेजा है।
Apr 13, 2025
5:04 PM (IST)
19वें ओवर में आए 15 रन
19 ओवर्स के बाद राजस्थान की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ध्रुव जुरेल 29 रन और शिमरन हेटमायर 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Apr 13, 2025
4:53 PM (IST)
17वें ओवर में आए 11 रन
17 ओवर्स का खेल खत्म होने तक राजस्थान की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए हैं। क्रीज पर ध्रुव जुरेल और शिमरन हेटमायर अभी मौजूद हैं।
Apr 13, 2025
4:48 PM (IST)
यशस्वी जायसवाल हुए आउट
यशस्वी जायसवाल के रूप में राजस्थान की टीम को तीसरा झटका लगा है। उन्हें 75 रन के स्कोर पर जोश हेजलवुड ने पवेलियन भेजा है।
Apr 13, 2025
4:42 PM (IST)
सुयश शर्मा के ओवर में आए 7 रन
15 ओवर्स का खेल खत्म होने तक राजस्थान की टीम ने दो विकेट गंवाकर 114 रन बना लिए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 64 रन और ध्रुव जुरेल 1 रन बनाकर अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Apr 13, 2025
4:34 PM (IST)
14वें ओवर में आए 3 रन
14 ओवर्स का खेल खत्म होने तक राजस्थान की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Apr 13, 2025
4:32 PM (IST)
राजस्थान की टीम को लगा दूसरा झटका
रियान पराग के रूप में राजस्थान की टीम को दूसरा झटका लगा है। वह 30 रन बनाकर का यश दयाल शिकार बने हैं। क्रीज पर अब बल्लेबाजी करने ध्रुव जुरेल आए हैं।
Apr 13, 2025
4:25 PM (IST)
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा अर्धशतक
राजस्थान की टीम के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने 35 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है।
Apr 13, 2025
4:24 PM (IST)
12वें ओवर में आए 10 रन
12 ओवर्स का खेल खत्म होने तक राजस्थान की टीम ने 95 रन बनाए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 49 रन और रियान पराग 28 रन बनाकर अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Apr 13, 2025
4:18 PM (IST)
10वें ओवर में आए 12 रन
10 ओवर्स का खेल खत्म होने तक राजस्थान की टीम ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और रियान पराग अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Apr 13, 2025
4:11 PM (IST)
क्रुणाल पांड्या के ओवर में आए 7 रन
9 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद राजस्थान की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 40 रन और रियान पराग 8 रन बनाकर मौजूद हैं।
Apr 13, 2025
4:07 PM (IST)
8वें ओवर में आए 8 रन
8 ओवर्स का खेल खत्म होने तक राजस्थान की टीम ने 58 रन बना लिए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और रियान पराग अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Apr 13, 2025
4:03 PM (IST)
राजस्थान की टीम को लगा पहला झटका
संजू सैमसन के रूप में राजस्थान की टीम को पहला झटका लगा है। वह 15 रन बनाकर का क्रुणाल पांड्या शिकार बने हैं। क्रीज पर अब बल्लेबाजी करने रियान पराग आए हैं।
Apr 13, 2025
3:59 PM (IST)
पावरप्ले के बाद राजस्थान का स्कोर
6 ओवर्स का खेल खत्म होने तक राजस्थान की टीम ने 45 रन बनाए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 30 रन और संजू सैमसन 13 रन बनाकर दोनों ही प्लेयर्स अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Apr 13, 2025
3:48 PM (IST)
जोश हेजलवुड के ओवर में आए 5 रन
4 ओवर्स का खेल खत्म होने तक राजस्थान की टीम ने 24 रन बना लिए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 18 रन और संजू सैमसन 5 रन बनाकर मौजूद हैं।
Apr 13, 2025
3:43 PM (IST)
तीसरे ओवर में आए 6 रन
3 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद राजस्थान की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 19 रन बनाए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन दोनों ही प्लेयर्स अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Apr 13, 2025
3:39 PM (IST)
यश दयाल के ओवर में आए 7 रन
2 ओवर के बाद राजस्थान की टीम ने 13 रन बना लिए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 8 रन और संजू सैमसन 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Apr 13, 2025
3:34 PM (IST)
पहले ओवर में आए 6 रन
एक ओवर का खेल खत्म होने तक राजस्थान की टीम ने 6 रन बनाए हैं। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन मौजूद हैं।
Apr 13, 2025
3:30 PM (IST)
राजस्थान रॉयल्स की पारी हुई शुरू
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान की टीम के तरफ से ओपन करने यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन आए हैं। वहीं आरसीबी की टीम के तरफ से गेंदबाजी करने भुवनेश्वर कुमार आए हैं।
Apr 13, 2025
3:17 PM (IST)
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट
राजस्थान रॉयल्स के इम्पैक्ट प्लेयर्स – शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट प्लेयर्स – देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंग
Apr 13, 2025
3:15 PM (IST)
राजस्थान रॉयल्स टीम की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
Apr 13, 2025
3:14 PM (IST)
आरसीबी टीम की प्लेइंग 11
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।
Apr 13, 2025
3:03 PM (IST)
RR vs RCB टॉस अपडेट
RR और RCB के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
Apr 13, 2025
2:46 PM (IST)
RR vs RCB: दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड
अब तक दोनों के बीच कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 15 मैचों में आरसीबी को जीत मिली है, जबकि 14 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं। वहीं, 3 मैच बेनतीजा रहे हैं।
Apr 13, 2025
2:31 PM (IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड
रजत पाटीदार (कप्तान), फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख डार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा।
Apr 13, 2025
2:19 PM (IST)
राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वानिन्दु हसरंगा, महेश तीक्षाना, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, फजल फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा।