The Filmy Hustle Exclusive: ‘मैं आपको नहीं खरीद सकता…’ अनुपमा चोपड़ा से करण जौहर ने क्यों कही थी ये बात?


The Filmy Hustle
Image Source : INDIA TV
द फिल्मी हसल में अनुपमा चोपड़ा।

फिल्म समीक्षा करना एक कठिन काम है, खासकर आज के समय में, जहां कोई भी बात किसी को भी आहत कर सकती है। हालांकि, चुनौतियों, ट्रोलिंग और स्पैम के बावजूद, भारत में कुछ ऐसे फिल्म समीक्षक हुए हैं जिन्होंने प्रिंट से लेकर डिजिटल तक पत्रकारिता का स्वाद चखा है और अभी भी अपने खेल में टॉपष पर हैं। ऐसी ही एक भारतीय फिल्म समीक्षक हैं अनुपमा चोपड़ा, जिन्होंने इंडिया टीवी के ‘द फिल्मी हसल’ पॉडकास्ट में अक्षय राठी के साथ बातचीत की और अपने सफर, फिल्म उद्योग और बॉलीवुड की गिरती साख के बारे में दिल की बात कही।

जब करण जौहर ने कहा कि वह अनुपमा को नहीं खरीद सकते

फिल्म कम्पैनियन पर एक राउंड टेबल बातचीत के बारे में बात करते हुए, अनुपमा चोपड़ा ने करण जौहर से जुड़ा वो किस्सा शेयर किया, जब फिल्ममेकर ने उन्हें कहा था कि वह उन तीन लोगों में से हैं, जिन्हें वह नहीं खरीद सकते। ये किस्सा शेयर करते हुए अनुपमा ने कहा- ‘हमारे एक राउंड टेबल में, करण जौहर ने कैमरे पर कहा, ‘आप उन तीन लोगों में से एक हैं जिन्हें मैं नहीं खरीद सकता’। उस पॉइंट पर मुझे खुद को लेकर करण की कही ये बात अच्छी नहीं लगी। मुझे लगा कि हम किस हद तक पहुंच गए हैं।’

बॉलीवुड को कैसे नुकसान पहुंचा रहे हैं फेक रिव्यू

इसी दौरान अनुपमा चोपड़ा ने फेक रिव्यूज और विज्ञापनों को खरीदकर फिल्म के लिए बनाई गई झूठी कहानी के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि कैसे फेक रिव्यू बॉलीवुड को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा- ‘आखिरकार क्या होता है कि फिल्म निर्माता इस भ्रम में जीने लगते हैं कि वे मेरे बारे में क्या लिख ​​रहे हैं। लेकिन, वे भूल जाते हैं कि यह वे ही हैं जिन्होंने इतने अच्छे और सकारात्मक लेखन के लिए पैसे दिए हैं और अंत में, जो होता है वह यह है कि गुणवत्ता गिर जाती है, आप कम प्रयास करते हैं और साथ ही वे सिस्टम को दीमक की तरह खोखला कर देते हैं।’

विधु विनोद चोपड़ा ने अनुपमा को फिल्म कम्पैनियन शुरू करने के लिए प्रेरित किया

जब उनसे उनके उद्यमी स्टार्ट-अप, फिल्म कम्पैनियन के लिए टीम बनाने में उनकी भूमिका के बारे में पूछा गया, तो अनुपमा चोपड़ा ने कहा कि वह 30 साल से पत्रकार हैं और उनमें बिजनेसवुमन होने के स्किल की कमी है। उन्होंने बताया कि इस स्टार्ट-अप के लिए उन्हें उनके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पति विधु विनोद चोपड़ा ने प्रेरित किया था। उन्होंने कहा- ‘उस समय, MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल मेरी झोली में आ गया तो मैंने फिल्म कम्पैनियन को पर्याप्त महत्व नहीं दिया। लेकिन, अब मुझे लगता है कि अगर मैंने कुछ अलग तरीके से किया होता, तो चीजें निश्चित रूप से बेहतर होतीं। लेकिन, मैं इसका श्रेय अपने पति को दूंगी जिन्होंने मुझे डिजिटल वेबसाइट शुरू करने के लिए प्रेरित किया।’ बता दें, अनुपमा चोपड़ा ने 12वीं फेल निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा से शादी की है। उनके दो बच्चे हैं, ज़ूनी चोपड़ा और अग्नि देव चोपड़ा।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *