VIDEO-लाइव IPL मैच में भिड़े 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जमकर हुई बहस; अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव


travis head, glenn maxwell, Marcus Stoinis
Image Source : TWITTER SCREEN GRAB
ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड और मार्कस स्टोइनिस

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच मैच में बल्लेबाजों ने बैट से खूब आतिशबाजी की और जमकर रन बनाए। मैदान पर दोनों टीमों की तरफ से रनों की बरसात देखने को मिली। पंजाब किंग्स ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए। इसके बाद अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आसानी से टारगेट चेज कर लिया। मैच में SRH के ट्रेविस हेड, पंजाब किंग्स के ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के बीच जोरदार बहस हो गई। इस पर बाद में हेड ने अपना रिएक्शन भी दिया। 

ग्लेन मैक्सवेल से भिड़े ट्रेविस हेड

पंजाब किंग्स के लिए पारी का 9वां ओवर ग्लेन मैक्सवेल ने किया। इस ओवर में उनकी तीसरी और चौथी गेंद पर ट्रेविस हेड ने छक्के लगाए। इसके बाद पांचवीं गेंद पर हेड बड़ा स्ट्रोक लगाने चाहते थे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। फिर मैक्सवेल ने गेंद को विकेटकीपर एंड की तरफ फेंका, जिससे हेड गुस्सा हो गए और उन दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई। बीच-बचाव करने के लिए दोनों के बीच अंपायर्स को आना पड़ा। बात यहीं खत्म नहीं हुई। इसके बाद जब अंपायर हेड को समझा रहे थे, तब पंजाब किंग्स के मार्कस स्टोइनिस भी पहुंच गए और उन्होंने हेड से कुछ कहा। इसके बाद हेड भी उनके ऊपर चिल्लाते हुए नजर आए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हंसी-मजाक होती रहती है: ट्रेविस हेड

मैच के बाद ट्रेविस हेड ने कहा कि बड़े स्कोर के टारगेट का पीछा करते हुए हमें सब कुछ सही करना था। मैक्सवेल और स्टोइनिस के साथ बहस पर उन्होंने कहा कि जब आप किसी को इतने अच्छे से जानते हैं तो आप एक-दूसरे की सबसे अच्छी और सबसे खराब चीजें सामने लाते हैं। कुछ ज्यादा गंभीर नहीं, थोड़ी-बहुत हंसी-मजाक होती है।

अभिषेक शर्मा ने लगाया शतक

मैच में 246 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की। इन दोनों प्लेयर्स ने ही जीत की नींव रख दी थी और मैच को एकतरफा बना दिया था। अभिषेक ने सिर्फ 40 गेंदों में ही शतक लगाया और 141 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। हेड ने 66 रनों की पारी खेली। मैचों में दोनों टीमों के गेंदबाजों के पास कुछ करने के लिए खास नहीं था। 

यह भी पढ़ें:

‘स्टूडियो में बैठकर आलोचना करना आसान…उन्हें अपना स्टैट्स देखना चाहिए’- कमेंटेटर्स पर भड़के शार्दुल ठाकुर

245 रन बनाने के बाद भी पंजाब किंग्स से हुई बड़ी चूक, कप्तान अय्यर ने इसे ठहराया हार का जिम्मेदार

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *