YRKKH: अभिरा-अरमान का प्यार देख जल भुन जाएगी रूही, ‘पूकी’ की लेगी जान?


yeh rishta kya kehlata hai upcoming twist
Image Source : X
ये रिश्ता क्या कहलाता है अपकमिंग ट्विस्ट

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में हाल ही में कई मोड़ आए। अभिरा, अरमान और रूही की जिंदगी में बहुत बदल गया है। रोहित के चले जाने से रूही टूट गई। अरमान के लिए यह दोहरा सदमा था क्योंकि उसने अपनी मां शिवानी को भी खो दिया था। सब कुछ उलट-पुलट हो गया और हमने देखा कि कैसे अभिरा-अरमान, रूही का सहारा बन गए है क्योंकि वह उनके बच्चे की सरोगेट है और अरमान ने रोहित से वादा किया था कि वह रूही-दक्ष की देखभाल करेगा। अरमान ने अपनी ड्यूटी शुरू कर दी है और रूही को खुश रखने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसी बीच, अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग ट्विस्ट में हमें देखने को मिलेगा कि अभिरा-अरमान बेबीमून पर रूही को साथ लेकर जाएंगे जहां बहुत बड़ा तमाशा होगा।

रूही बनेगी अभिरा-अरमान की दुश्मन

राजन शाही के ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अरमान किस तरह अपनी ड्यूटी बखूबी निभाता है। हम उसे अभिरा और रूही दोनों को संभालते हुए देखेंगे। अभिरा भी रूही का ख्याल रखेगी। हालांकि, अब देखने को मिलेगा कि रूही उनकी जिंदगी का हिस्सा बन जाएगी और वे उसे हर जगह अपने साथ ले जाएंगे। अभिरा-अरमान, रूही के लिए बेबीमून प्लान करेंगे ताकि उसे अच्छा लगे। दादी सा अभिरा को चेतावनी देंगी कि वह अपनी शादी में तीसरे को एंट्री न दे। हालांकि, अभिरा दादी सा की बात नहीं सुनेगी और इन बातों को अनदेखा कर देगी।

पूकी को नुकसान पहुंचाएंगी रूही

बेबीमून के दौरान, हम देखेंगे कि कैसे मां बनने वाला टैग अभिरा की जगह रूही के पास चला जाएगा। इसके बाद नया ड्रामा तब देखने को मिलेगा जब अभिरा, रूही को कॉफी पीने के लिए मना करेगी क्योंकि डॉक्टर ने उसे चाय-कॉफी ना पीने को कहा है, लेकिन रूही को कॉफी की तलब होगी और वह अभिरा-अरमान का रोमांटिक याद कर गुस्से में कॉफी पी लेगी, जिसके बाद उसे पेट में तेज दर्द होगा। इस दौरान वहां अरमान भी होता है जो यह सब अभिरा को बताएगा कि कैसे रूही कॉफी पीने की वजह से बेहोश हो गई है। वह रूही को अपनी गोद में उठाकर अस्पताल जाएगा। ऐसे में अभिरा सोच में पड़ जाएगी कि क्या वे बच्चे को खो देंगे। रूही, अरमान को अपनी देखभाल करता देख फिर से उससे प्यार करने लगेगी। उसे लगेगा कि वह दक्ष के लिए एक अच्छा पिता और उस के लिए आदर्श पति है। इसके अलावा, दक्ष भी अरमान को ‘पापा’ कहने लगेगा, जिससे सभी चौंक जाएंगे। इन सभी सीन्स को देखकर अभिरा को ऐसा लगता है कि रूही ये सब जानबूझकर कर रही है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *