
बेटे के साथ कुणाल कपूर।
अमिताभ बच्चन का परिवार काफी चर्चा में रहता हैं। एक्टर के दो बच्चे हैं अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन। अभिषेक बच्चन की शादी ऐश्वर्या राय से हुई है और श्वेता बच्चन की शादी निखिल नंदा से हुए, लेकिन आज हम आपसे निखिल नंदा के बारे में बात नहीं करने वाले हैं। हम अमिताभ बच्चन के दूसरे दामाद के बारे में आपको बताएंगे, जो फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं। कई सुपरहिट फिल्मों में इन्होंने यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। फिर भी इन्हें वो पहचान नहीं मिली जिसकी इन्हें चाहत था। लंबी-चौड़ी कद-काठी वाले हैंडस हंक को करियर की शुरुआत में फिल्में तो मिलीं, लेकिन लोगों पर अपने ससुर की तरह छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हुए। करोड़ों की कंपनी के मालिक और सुपरस्टार ससुर का साथ भी इन्हें बॉलीवुड में सफलता नहीं दिला सका और ये आज भी स्ट्रगलिंग एक्टर हैं।
110 करोड़ी कंपनी के मालिक
बॉलीवुड के कई अभिनेता ऐसे रहे हैं जिन्होंने कई यादगार फिल्में दी फिर भी सालों तक काम के मोहताज रहे। ऐसे में इंडस्ट्री से किनारा करने के सिवा कोई चारा ही नहीं रह गया। आज जिस एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं वो एक अभिनेता होने के साथ ही सफल बिजनेसमैन है। माधुरी दीक्षित और आमिर खान जैसे सितारों के साथ काम करने वाले इस एक्टर ने बिजनेस की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है। वैसे 18 साल के करियर में ये एक्टर एक सोलो हिट फिल्म नहीं दे सका है। 110 करोड़ रुपये की कंपनी चलाने वाला ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि कुणाल कपूर हैं।
एक हिट के बाद लगाई फ्लॉप की झड़ी
फिल्मों में आने से पहले ही अभिनेता बिजनेस करने लगे थे। वो 18 साल की उम्र में हांगकांग को आम एक्सपोर्ट करते थे। एक्टर बनने के लिए उन्होंने ये काम छोड़ दिया। फिल्म ‘अक्स’ से कुणाल ने अपने करियर की शुरुआत की और इसमें वो सहायक निर्देशक के रूप में नजर आए। इसके बाद उन्होंने बैरी जॉन से अभिनय का प्रशिक्षण लिया और अभिनय के दिग्गज नसीरुद्दीन शाह द्वारा संचालित थिएटर ग्रुप मोटले का हिस्सा बन गए। उन्होंने फिल्म ‘मीनाक्षी: ए टेल ऑफ थ्री सिटीज’ से अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से उन्हें प्रसिद्धि मिली। इसके बाद अभिनेता ने माधुरी दीक्षित के साथ ‘हैट्रिक’, ‘लागा चुनरी में दाग’ और ‘आजा नचले’ जैसी लगातार तीन फ्लॉप फिल्में दीं।
करते हैं ये बिजनेस
अभिनेता ने शाहरुख खान के साथ ‘डॉन 2’ और ‘डियर जिंदगी’ में अभिनय किया और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं। हालांकि कुणाल ने जिन हिट फिल्मों में काम किया, वे सभी मल्टी-स्टारर हैं और वह 18 सालों में एक भी हिट देने में असफल रहे। अभिनेता को आखिरी बार 2021 में फिल्म ‘अनकही कहानियां’ और वेब सीरीज ‘द एम्पायर’ में देखा गया था, हालांकि तब से उनके पास कोई फिल्म नहीं है और वह अपनी 110 करोड़ रुपये की कंपनी को सफलतापूर्वक चला रहे हैं। कुणाल क्राउड-फंडिंग प्लेटफॉर्म केटो के मालि है जिसकी शुरुआत उन्होंने साल 2012 में बिजनेस पार्टनर जहीर अदनवाला और वरुण शेठ के साथ मिलकर स्थापित किया था। एक्टर के शानदार लाइफ जीते हैं और उनकी कुल संपत्ति 166 करोड़ रुपये हैं।
कुणाल कपूर और ऋतिक रोशन अपने दोस्त के साथ।
इस रिश्ते से लगते हैं अमिताभ के दामाद
अभिनेता ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन की बेटी नैना बच्चन से शादी की है। इसी रिश्ते से वो अमिताभ के भी दामाद हैं। नैना एक इंवेस्टमेंट बैंकर हैं। दोनों का एक क्यूट बेटा है, जिसके साथ काफी वक्त गुजारते हैं। एक्टर की ऋतिक रोशन से भी गहरी दोस्ती हैं। अब जल्द ही कुणाल चार साल बाद सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के साथ फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में नजर आएंगे।