आखिरकार तिलक वर्मा के माथे से मिटा ये कलंक, पहली बार इस तरह से टीम की जीत में दिया योगदान


Tilak Verma
Image Source : PTI
तिलक वर्मा

IPL 2025 का 29वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 12 रनों से जीत दर्ज करते हुए दो मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले को खत्म किया। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस के धाकड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा के माथे से एक बड़ा कलंक मिट गया। ये कलंक था कि वे जब भी वो किसी मैच में फिफ्टी प्लस बनाती थी तो टीम हार जाती थी। लेकिन 13 अप्रैल के मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक लगाकर टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया।

तिलक वर्मा के माथे से हटा ये कलंक

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में तिलक वर्मा ने 33 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी इसी पारी के बदौलत मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। यह पहली बार हुआ है कि जब तिलक वर्मा ने किसी मैच में अर्धशतक लगाया और मुंबई इंडियंस को जीत मिली हो। इस पहले उन्होंने 7 बार अर्धशतक लगाया था, लेकिन हर बार उनकी टीम को हार मिली थी। वह आईपीएल के इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने करियर के पहले सात अर्धशतक जड़े हैं, लेकिन एक बार भी टीम नहीं जीत पाई है।

आईपीएल में तिलक वर्मा का प्रदर्शन

तिलक वर्मा ने IPL 2025 में छह मैचों की 5 पारियों में 42 की औसत से 210 रन बना चुके हैं। इस सीजन उन्होंने दो अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं उनके पूरे आईपीएल करियर की बात करें तो वहां उन्होंने 44 मैचों की 43 पारियों में 40.17 की औसत से 1366 रन बनाए हैं। वो आईपीएल में अब तक 8 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145.94 का रहा है।

DC vs MI मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। MI के लिए सूर्यकुमार यादव ने 40 तो रिकलटन ने 41 रनों की पारी खेली। वहीं नमन धीर ने अंत में 17 गेंदों पर 38 रन बनाए। इस टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए करुण नायर ने 40 गेंदों पर 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए, लेकिन दिल्ली का और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। दिल्ली की पूरी टीम 19 ओवर में 193 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। 

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने IPL में बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, सभी भारतीय बल्लेबाजों को छोड़ दिया पीछे

सीजन का पहला मैच हारने के बाद गुस्से से लाल हुए कप्तान अक्षर पटेल, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *