“नीले ड्रम में सौरभ जैसा हाल कर देंगे”, पत्नी को लेने गया पति तो मिली धमकी, डरकर उल्टे पांव भागा


पति हेमराज पासी ने दर्ज कराई शिकायत

पति हेमराज पासी ने दर्ज कराई शिकायत

उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के शख्स ने अपनी पत्नी और उसके मायके वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामला कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेंधा गांव का है। पति हेमराज पासी का आरोप है कि उसकी पत्नी गायत्री देवी ने बेटे के इलाज के नाम पर लिया गया कर्ज हड़प लिया और अब उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।

हेमराज पासी ने बताया कि उसकी पत्नी 12 सितंबर 2024 को झगड़ा कर दो बच्चों को छोड़कर मायके चली गई थी। बाद में मैंने बच्चों को भी उसके पास पहुंचा दिया था। हेमराज ने बताया कि उसके 11 वर्षीय बेटे रवि के दिल में छेद है। बेटे के इलाज के लिए हेमराज ने  3 लाख 10 हजार रुपये का कर्ज लिया, लेकिन पत्नी ने न तो बेटे का इलाज करवाया और न ही पैसे का हिसाब दिया। सारा पैसा लेकर चली गई। बाद में बैंक स्टेटमेंट देखने पर पता चला कि खाते में एक भी रुपया नहीं बचा है।

पत्नी और बच्चे को लेने गया था

हेमराज कहा कहना है कि जब वह अपनी पत्नी और बच्चों को लाने जाते हैं तो उनके परिवार वाले गाली-गलौज करते हैं। बीते मंगलवार जब वह अपनी पत्नी और बच्चों को लेने के लिए कोतवाली रुदौली क्षेत्र के अयहर गांव गया, तो पत्नी की चाची और परिवार वालों ने धमकी दी। उन्होंने कहा कि वे गायत्री को किसी और के साथ भेज देंगे।

“मुस्कान और साहिल ने जैसे किया…” 

हेमराज का कहना है कि पत्नी और उसके परिवार वालों ने कहा, “अगर नहीं मानोगे तो मुस्कान और साहिल ने जिस तरीके से सौरभ का हाल नीले ड्रम में किया था, वैसे ही तुम्हारा हाल करेंगे।” इस धमकी से डरा हेमराज वहां से भाग निकला और सीधे कुमारगंज थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दिए जांच के आदेश

कुमारगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित उपनिरीक्षक को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

(रिपोर्ट- अखण्ड प्रताप सिंह)

ये भी पढ़ें-

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने क्यों बदला था धर्म, किसे मानते थे अपना गुरु?

सीक्रेट रास्ता, सोलर पैनल, वाई-फाई, GPS… किश्तवाड़ में मारे गए आतंकियों के ठिकाने से चौंकाने वाले खुलासे





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *