यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कब आएगा? यहां जानें अब तक लेटेस्ट अपडेट


UP Board Result 2025
Image Source : SOCIAL MEDIA
UP Board 10th, 12th Result 2025

UP Board Result Date 2025: 54 लाख से अधिक छात्रों को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं,12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन करने के बाद तय समय में सभी कॉपियों की चेकिंग प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। अब जल्द ही बोर्ड इनके रिजल्ट घोषित करने पर विचार कर रहा है। रिजल्ट के संबंध में जानकारी सामने आ रही कि इसी हफ्ते में किसी भी दिन बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकती है।

कब तक आ सकते हैं रिजल्ट?

यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर आई ताजा रिपोर्ट की मानें तो यूपीएसएसपी इसी सप्ताह में 15 अप्रैल के बाद रिजल्ट से संबंधित ताजा अपडेट किसी भी दिन जारी किया जा सकता है, जिसमें वह रिजल्ट जारी करने की तारीख, समय और स्थान की जानकारी देगा। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upboardresult.nic.in और upmsp.edu.in पर जाकर देख सकेंगे।

कब हुई थी परीक्षाएं?

जानकारी दे दें कि इस साल यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक आयोजित की गई थी। यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा, जिसमें वह यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं,12वीं का रिजल्ट, कुल पास पर्सेंटाइल, लड़कों और लड़कियों का पास पर्सेंटाइल, टॉपर्स लिस्ट, टॉपर्स को मिलने वाले इनाम जैसी जरूरी जानकारी शेयर करेगा।

कुल कितने छात्रों ने इस बार दी है परीक्षा?

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में कुल 54.38 लाख छात्र इस बार शामिल हुए जिसमें 27.40 लाख कक्षा 10वीं के छात्र और 26.98 लाख कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राएं हैं। एक बार बोर्ड रिजल्ट जारी कर दे तो उम्मीदवार उसे आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।

गौरतलब है कि पिछले साल 2024 यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया था, उस दौरान कक्षा 10वीं का पास पर्सेंटाइल 89.55 फीसदी और 12वीं में 82.60 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे।

ये भी पढ़ें:

CBSE Board Result: कब आएगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट? जानें

दिल्ली के स्कूल्स में इस तारीख से शुरू होंगी गर्मी की छुट्टियां, हो गया ऐलान; देखें पूरा शेड्यूल

 

 

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *