
सोहा अली खान और सैफ अली खान।
सोशल मीडिया पर कही गई बातें वायरल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है। हाल ही में सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने भी अपने पुश्तैनी घर के बारे में बात की। हाल ही में अमेजन प्राइम की फिल्म ‘छोरी 2’ में नजर आईं। ये एक हॉरर फिल्म है और इसमें एक्ट्रेस भूतनी बनी हुई हैं। इसके प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक रियल लाइफ किस्सा साझा किया है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार का एक महल भूतिया है, जिसे रातों-रात खाली करना पड़ा और आज भी वहां जाने से हर कोई घबराता है और आज उस महल की हालत एक खंडर जैसी हो गई है।
इस वजह से खाली करना पड़ा घर
सैफ अली खान ने इस बार में बात की और बताया कि उनका पुराना महल भूत के कब्जे में है और यही वजह रही कि उसे रातों-रात खाली करना पड़ा। वो इस बारे में बात करते हुए कहती हैं, ‘हम पटौदी के रहने वाले हैं, हरियाणा में हमारा घर है। वहां पर एक छोटा महल है और उसके बाजू में एक और महल है, जिसके बारे में लोगों को शायद नहीं पता है। उसका नाम है पीली कोठी। वहां पर पहले हमारी फैमिली रहती थी और एक रात अचानक सबने अपने समान बांधे और वहां से बाहर निकल गए। इसके बाद वो उस जगह रहने लगे जिसे आप लोग पटौदी पैलेस के नाम से जानते हैं।’ इसके आगे एक्ट्रेस ने इस महल को अचानक ही खाली करने का खतरनाक किस्सा भी सुनाया, जिसे जानने के बाद आप भी घबरा सकते हैं।
सोहा ने बताई खतरनाक कहानी
सोहा अली खान ने इस बारे में बात करते हुए आगे बताया, ‘वहां से अचानक बाहर निकलने का कारण सुपरनेचुरल पावर थीं। इस बारे में लोग कहते हैं, मैं तो नहीं थी उस वक्त। कहा जाता है कि उस महल में रहने वाले लोगों को थप्पड़ पड़ते थे। भूत उन्हें मारता था और वो हाथ के निशान चेहरे पर पड़ जाते थे। मेरी परदादी को भूत ने थप्पड़ मारा था और मेरा कहना है कि पता नहीं वो उस वक्त हुआ भी था या नहीं, वो प्राइम रियलस्टेट है, लेकिन वो अभी तक खाली पड़ा हुआ है। एक खंडर जैसा है। जरूर कोई तो कारण होगा कि आज तक भी लोग उस जगह पर नहीं रह रहे और कोई कब्जा भी नहीं कर रहा।’
यहां देखें वीडियो
इस फिल्म में नजर आईं सोहा अली खान
वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और कुणाल कपूर के साथ ‘ज्वेल थीफ’ में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास ‘देवरा 2’ भी पाइपलाइन में है। वहीं बात करें सोहा अली खान की तो उन्होंने सालों बाद ओटीटी से कमबैक किया है। वो ‘छोरी 2’ में नुसरत भरूचा के साथ नजर आई हैं। एक्ट्रेस के काम की काफी तारीफ हो रही है। इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।