VIDEO: ‘सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा बिहार चुनाव’, सीएम सैनी के बयान पर JDU ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?


बिहार के सीएम नीतीश कुमार
Image Source : FILE PHOTO
बिहार के सीएम नीतीश कुमार

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक बयान ने बिहार में सियासी गर्मी बढ़ा दी है। सैनी ने रविवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव बीजेपी के नेता एवं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। सीएम सैनी के इस बयान पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

जेडीयू ने अमित शाह के बयान का दिया हवाला

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, ‘बिहार में NDA की सरकार बड़े बहुमत से बनेगी। इसकी अगुवाई नीतीश कुमार करेंगे। वह मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री रहेंगे। यह ताजा बयान अमित शाह जी का है। जो उन्होंने टीवी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है।’

सैनी समाज के कार्यक्रम में सीएम ने कही ये बात

इसके साथ ही जेडीयू प्रवक्ता ने कहा, ‘ज्योतिबा फुले की जयंती के मौके पर सैनी समाज के कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बयान दिया है। इसमें सीएम सैनी ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा में आपके सहयोग से बीजेपी की सरकार बनी है। इसी तरह बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में यह विजय रथ जारी रहेगा।’ 

ऐसी भ्रांतियां फैलाना बेहद शर्मनाक

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने पूछा, ‘इसमें कहां ऐसी कोई बात है, जो उन्होंने कही कि सम्राट चौधरी बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे। दरअसल, ऐसी भ्रांतियां जानबूझकर फैलाई जाती हैं, जो बेहद शर्मनाक है।’

कौन हैं सम्राट चौधरी?

सम्राट चौधरी, जिनका असली नाम राकेश कुमार है। वर्तमान में बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं। सम्राट चौधरी कुशवाहा (कोइरी) जाति से हैं। मार्च 2023 से जुलाई 2024 तक वे बिहार BJP के प्रदेश अध्यक्ष रहे है। 28 जनवरी 2024 को उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वे बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं। BJP के लिए एक प्रमुख OBC चेहरा माने जाते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *