‘मुझे बर्बाद कर दिया है चंचल ने…’, प्रेमिका पर इल्जाम लगाकर शख्स ने किया सुसाइड; जानें पूरा मामला


प्रेमिका पर इल्जाम लगाकर शख्स ने किया सुसाइड।
Image Source : INDIA TV
प्रेमिका पर इल्जाम लगाकर शख्स ने किया सुसाइड।

राजगढ़: मध्य प्रदेश की राजगढ़ जिले में एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां ब्यावरा में प्रेम-प्रसंग के चलते एक 22 वर्षीय युवक ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। इसने शख्स ने अपने प्रेम संबंध के बारे में जिक्र किया है। वहीं ब्यावरा सिटी थाना पुलिस ने बताया कि शहर के चंपालाल जी के बगीचे क्षेत्र में रहने वाले ललित उर्फ लक्की शर्मा ने घर में ही पंखे से रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

सुसाइड नोट आया सामने

दरअसल, ब्यावरा इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें युवक ने अपने मां-पिता को सॉरी बोलते हुए लिखा है कि वह कई महीने से डिप्रेशन में था और वह अब खुद को नहीं संभाल सकता। इसके साथ ही युवक ने अपने सुसाइड नोट में अपने प्रेम संबंधों के बारे में भी लिखा है। युवक ने लिखा है कि भगवान सब देख रहा है, मैं गलत नहीं हूं। वहीं मृतक के हाथ में एक पेन भी मिली है और उसने हाथ पर ‘मां’ लिखा हुआ था। 

सामने आया सुसाइड नोट।

Image Source : INDIA TV

सामने आया सुसाइड नोट।

प्रेमिका पर लगाए इल्जाम

युवक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, “मुझे बर्बाद कर दिया है चंचल ने, मेरी हालत नहीं है जीने लायक, इसलिए मैं जा रहा हूं, सब छोड़कर ताकि यह हमेशा खुश रहे। चंचल मैंने तुझे बहुत गाली दी थी ना जब मुझे पता चला था मोहन और तेरा, मुझे माफ करना उसके लिए। मोहन ने तुझे प्रपोज किया था ये बात तुने ही बताई थी ना मुझे, और क्या बोला था तूने कि प्रिया बुलाती है उसे, जहां तू जाती है। कोई बात नहीं तुम सब ने मिलकर मुझे गलत तो बना दिया पर याद रखना भगवान तुझे कभी माफ नहीं करेंगे। मैं 4 महीने से डिप्रेशन में हूं जब से मुझे पता चला था। पर मैं खुद को नहीं संभाल पा रहा हूं, इसलिए तेरी जिंदगी से जा रहा हूं हमेशा के लिए। आई लव यू चंचल, मुझे झूठ और गलत बनाने के लिए, शुक्रिया तेरा, पर कुछ नहीं बस तू खुश रहना अब। (इनपुट- गोविंद सोनी)

यह भी पढ़ें- 

पेंसिल के लिए हुआ झगड़ा, 8वीं के छात्र ने सहपाठी पर दरांती से किया हमला; टीचर भी घायल

इस बार मानसून में कैसी होगी बारिश? मौसम विभाग ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी; जानें क्या कहा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *