यूपी: महिला की गुंडागर्दी का VIDEO सामने आया, टोल कर्मी के ऊपर बरसाए थप्पड़, गला घोंटने की भी कोशिश


Hapur
Image Source : VIRAL VIDEO SCREENGRAB
महिला ने टोल प्लाजा कर्मचारी के साथ मारपीट की

मेरठ: हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज में एक महिला की दबंगई रिकॉर्ड हुई है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस महिला ने बूथ में घुसकर टोल प्लाजा कर्मचारी के साथ मारपीट की है और उसे कई थप्पड़ भी मारे हैं।

ये महिला न केवल कर्मचारी की पिटाई करती है बल्कि उसका गला घोंटने की भी कोशिश करती है। मामला रविवार सुबह करीब 8.30 बजे का है। 

क्या है पूरा मामला?

HR40J6483 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार गाजियाबाद से आ रही थी, इसमें दो पुरुष और दो महिलाएं सवार थीं। लेकिन उनके फास्टैग में बैलेंस कम दिखा, जिसकी वजह से टोल ऑपरेटर ने उन्हें सरकारी नियमों के मुताबिक टोल फीस के साथ-साथ जुर्माना भरने को कहा। 

इसी मामले पर विवाद हुआ और बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि एक महिला कार से उतरी और बूथ में घुस गई। इसके बाद महिला ने अटेंडेंट को पीटना शुरू कर दिया। महिला ने कर्मचारी का सिर टेबल पर पटक दिया और उसे बार-बार थप्पड़ मारे और उसका गला घोंटने की भी कोशिश की। दोनों पुरुषों ने टोल कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी की। टोल कर्मचारी ने ये जानकारी दी।

पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मामले में पिलखुआ थाने के एसएचओ पटनीश यादव का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीएनएस की धारा 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 351 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस घटना का वायरल वीडियो देखने के बाद हर कोई दंग है कि एक महिला इस तरह से व्यवहार कैसे कर सकती है।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब छिजारसी टोल प्लाजा पर इस तरह की घटना हुई हो। जून 2024 में भी एक बुलडोजर चालक ने टोल देने के लिए कहे जाने पर दो बूथों में टक्कर मार दी थी और टोल कर्मचारियों को कुचलने की कोशिश की थी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *