
कुएं की प्रतीकात्मक तस्वीर, मृतक श्रवण कुमार
यूपी के कौशांबी जिले में एक युवक की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया। जब शव से दुर्गंध उठी, तब जाकर वारदात का खुलासा हुआ। सोमवार रात 9:30 बजे कुएं से युवक का शव बरामद हुआ। मामला सैनी थाना क्षेत्र के सौराई बुजुर्ग गांव का है, जहां सोमवार को एक पुराने कुएं से दुर्गंध आने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने जब कुएं की तलाशी ली, तो अंदर से एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव की पहचान डोडापुर गांव के रहने वाले 25 वर्षीय श्रवण कुमार के रूप में हुई है, जो सत्संग मंडली में काम करते थे।
हत्या कर शव को कुएं में फेंका- मृतक का भाई
श्रवण कुमार 2 अप्रैल को डफलपुर गांव काम से निकले थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने काफी खोजबीन की फिर 9 अप्रैल को सैनी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अब परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। मृतक के भाई गौतम का कहना है कि श्रवण की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सौराई बुजुर्ग गांव में एक डेडबॉडी की सूचना मिली थी। पता चला है कि कि इसका नाम श्रवण कुमार है। ये सैनी थाना क्षेत्र का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि कुएं से मिला शव काफी सड़ा-गला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट- अयमान अहमद)
यह भी पढ़ें-
प्रयागराज में बाइक सवार बदमाशों ने चलती कार पर फेंका बम, 3 जख्मी; CCTV में कैद हुई घटना