क्रिकेटर KL Rahul और Suniel Shetty ने मिलकर मुंबई के पास 7 एकड़ जमीन खरीदी, इतनी है कीमत


फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल। (फाइल)

Photo:INDIA TV फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल। (फाइल)

क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने मिलकर मुंबई के पास ठाणे पश्चिम में स्थित ओवाले में 9.85 करोड़ रुपये में सात एकड़ जमीन खरीदी है। स्क्वेयर यार्ड्स को मिले संपत्ति पंजीकरण (प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन) दस्तावेजों से यह बात सामने आई है। हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक ट्रांजैक्शन 30 एकड़ और 17 गुंठा में फैले एक बड़े पार्सल के भीतर ये सात एकड़ अविभाजित भूमि शामिल है। खरीदारी में किए गए ट्रांजैक्शन के मुताबिक, 68.96 लाख रुपये का स्टांप शुल्क और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क चुकाया गया है। यह ट्रांजैक्शन 20 मार्च, 2025 को किया गया है।

पहले इस खरीदारी के लिए भी सुर्खियों में रहे

खबर के मुताबिक, स्क्वायर यार्ड्स का कहना है कि ओवाले ठाणे पश्चिम में घोड़बंदर रोड के किनारे स्थित है, जो ठाणे को मुंबई से जोड़ने वाले प्रमुख रूट्स में से एक है। फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी और केएल राहुल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं मिल सकी है। इंडेक्सटैप डॉट कॉम द्वारा एक्सेस किए गए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के मुताबिक, जुलाई 2024 में, केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया सुनील शेट्टी, बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी, मुंबई के बांद्रा में पाली हिल क्षेत्र में ₹20 करोड़ में एक अपार्टमेंट खरीदने के लिए सुर्खियों में थे।

3,350 वर्ग फुट की यह प्रॉपर्टी, बांद्रा के पाली हिल क्षेत्र में ग्राउंड-प्लस-18-मंजिल संधू पैलेस बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर स्थित है। स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, अक्टूबर 2024 में, सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी ने बैंक नीलामी के जरिये मुंबई में ₹8.01 करोड़ में 1,200 वर्ग फुट की प्रॉपर्टी खरीदी। स्क्वायर यार्ड्स ने कहा कि मुंबई के खार पश्चिम क्षेत्र में स्थित संपत्ति को पिता और पुत्र ने बैंक नीलामी खरीद के माध्यम से हासिल किया था। बता दें, क्रिकेटर केएल राहुल, बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी के दामाद हैं।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *