
सेना के जवान
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। सेना के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सेना के अधिकारियों ने कहा कि सोमवार रात सुरनकोट के लसाना गांव में गोलीबारी हुई थी। सुरक्षा बलों की टीम ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
इलाके में चल रहा सेना का सर्च ऑपरेशन
इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘सोमवार रात सुरनकोट के लसाना में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आंतकियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस संयुक्त कार्रवाई में अतिरिक्त जवानों को भी शामिल किया गया। इलाके से आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया।’
मुठभेड़ के दौरान एक जवान घायल
इसके साथ ही सेना के अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।