
मंदिरा बेदी
साल 1994 में सीरियल ‘शांति’ से पॉपुलर हुई मंदिरा बेदी को शांति के नाम से ही जाना जाने लगा। दूरदर्शन के इस सीरियल से घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस मंदिरा बेदी को उनके बेहतरीन काम के लिए आज भी पहचाना जाता है। शो की मेन लीड मंदिरा बेदी आज भी उतनी ही खूबसूरत और यंग लगती हैं जैसी वह 20 की उम्र में लगती थीं। उनकी फिटनेस और पर्सनेलिटी को देख लोग ताज्जुब करते हैं कि वह आज भी इतनी फिट कैसे हैं। मंदिरा अपने काम और फिटनेस के बीच बैलेंस करना अच्छे जानती हैं। यही वजह है कि इतनी उम्र में भी वो काफी फिट हैं। मंदिरा बेदी ने एक्टिंग, मॉडलिंग, फैशन डिजाइनिंग के साथ-साथ टीवी पर भी अपना जादू चलाया है। मंदिरा बेदी का जन्म 15 अप्रैल 1972 को कोलकाता में हुआ था। वह आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कैथेड्रल और जॉन केनन स्कूल, मुंबई से हासिल की है। इसके बाद उन्होंने मुंबई के सोफिया पॉलिटेक्निक कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन किया।
टीवी-फिल्मों से मचाई धूम
मंदिरा बेदी कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी है, जिसमें ‘औरत’, ‘दुश्मन’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शामिल है। टीवी के अलावा मंदिरा ने फिल्में भी की। शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में प्रीति का किरदार निभा चुकी ये एक्ट्रेस 2003 और 2007 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और 2004 और 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2 की मेजबानी की है। इतना ही नहीं उन्होंने ब्रिटिश नेटवर्क आईटीवी के लिए आईपीएल सीजन 3 भी होस्ट की। मंदिरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी लाइफ की छोटी-बड़ी अपडेट फैंस के साथ करती है। इतना ही नहीं मंदिरा के इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो ऐसे कई फोटोज मिलेंगे, जिनमें वो जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। इन पोस्ट से इतना तो साफ है कि वह एक फिटनेस फ्रीक है।
सुर्खियों में रही एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ
मंदिरा बेदी ने साल 1999 में डायरेक्टर राज कौशल के साथ शादी की थी। शादी के 12 साल के बाद 2011 में मंदिरा बेदी ने एक बेटे को जन्म दिया था। इसके बाद साल 2020 में एक बेटी को गोद लिया था, जिसका नाम तारा रखा है।