महंगाई के मोर्च से अच्छी खबर आई है। मार्च में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति घटकर 2.05 प्रतिशत रह गई, जो छह महीने का सबसे निचला स्तर है। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में इस बात की जानकारी दी गई है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, सब्जियों, आलू और दूसरे खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नरमी के चलते थोक महंगाई में बड़ी राहत मिली है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति फरवरी में 2.38 प्रतिशत थी, जबकि पिछले साल मार्च में यह 0.26 प्रतिशत थी।
खबर अपडेट जारी है…