
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर साधा निशाना।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर गुजरात में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने विदेश नीति से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए। इस मौके पर विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। गुजरात के दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान अब भी कई तरीकों से गलत हरकतों में संलिप्त है। मुंबई पर आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के संबंध अच्छे नहीं रहे हैं। एस जयशंकर का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब भारत ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण कर लाने में सफलता हासिल की है।
26/11 आतंकी हमले का किया जिक्र
दरअसल, विदेश मंत्री एस जयशंकर एक इंटरएक्टिव सत्र में शामिल हुए और यहीं पर उन्होंने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने “चेंजिंग वर्ल्ड: अपॉर्चुनिटीज एंड चैलेंजेज” पर बात करते हुए मुंबई हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2008 के मुंबई आतंकी हमले भारत-पाकिस्तान संबंधों में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुए, क्योंकि भारत के लोगों ने सामूहिक रूप से यह महसूस किया कि पड़ोसी देश के इस तरह के व्यवहार को अब बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। विदेश मंत्री ने मंगलवार को पाकिस्तान की कुख्यात गतिविधियों को जारी रखने के लिए भी आलोचना की।
वैसे का वैसा रह गया पाकिस्तान
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मौके पर कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में कई परिवर्तन आए, लेकिन इसके विपरीत पाकिस्तान जैसा था, वैसा ही बना हुआ है। पाकिस्तान अब भी गलत हरकतों में संलिप्त है। एस जयशंकर ने कहा, “भारत बदल गया है। काश! मैं कह पाता कि पाकिस्तान बदल गया है। दुर्भाग्य से, वे कई मायनों में गलत हरकतों में अब भी लिप्त हैं। मैं कहूंगा कि 26 नवंबर का मुंबई आतंकवादी हमला एक महत्वपूर्ण मोड़ था। मुझे लगता है कि उस समय भारतीय जनता और सभी राजनीतिक दलों ने कहा था कि अब अति हो गई।”
आतंकवाद का चिपक गया ठप्पा
पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए एस जयशंकर ने कहा, “पाकिस्तान दोहरा चरित्र अपना रहा था। वह तालिबान और दूसरे पक्ष के साथ भी दोहरा चरित्र अपना रहा था। लेकिन, जब अमेरिकी चले गए तो दोहरा चरित्र जारी नहीं रह सका। इस दोहरे चरित्र से उन्हें जो भी लाभ मिल रहा था, वह भी खत्म हो गया। इसके अलावा, जिस आतंकवाद उद्योग को उन्होंने बढ़ावा दिया था, वह उन्हें ही नुकसान पहुंचाने लगा।” उन्होंने आगे कहा कि भारत आज नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है, लेकिन पाकिस्तान पर आतंकवाद का ठप्पा चिपक गया है।
यह भी पढ़ें-
सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ ED की चार्जशीट पर भड़की कांग्रेस, देशभर में करेगी विरोध प्रदर्शन
वक्फ कानून पर पाकिस्तान ने जताई आपत्ति तो भारत ने लगाई लताड़, कहा- ‘उपदेश देने के बजाय…’