
जेल में बंद मुस्कान और साहिल का जेल में दूसरी बार आमना-सामना हुआ
मेरठ: मेरठ के सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान और साहिल से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। मुस्कान और साहिल का आज जेल में दूसरी बार आमना सामना हुआ है। जेल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों की न्यायालय के सामने पेशी भी हुई है। पेशी के दौरान वह भावुक भी हुए हैं। मुस्कान ने साहिल को बताया है कि वह प्रेग्नेंट है। न्यायालय ने 28 अप्रैल तक साहिल-मुस्कान की न्यायिक हिरासत बढ़ाई है।
जेल में मुस्कान को मिल रहा पौष्टिक भोजन
जेल में गर्भवती मुस्कान को पौष्टिक भोजन मिल रहा है और ताकत की दवाई दी जा रही है। दोनों ने जेल प्रशासन से कहा है कि वह अपना निजी वकील करके कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहते हैं। वहीं जेल में साहिल-मुस्कान ने बातचीत करने की कोशिश की है। दोनों लोग सरकारी वकील की कार्रवाई से नाखुश हैं। इस मामले में मेरठ जेल के अधीक्षक डॉक्टर वीरेश राज का भी बयान सामने आया है।
7 अप्रैल को सामने आई थी प्रेग्नेंसी की बात
7 अप्रैल को ये बात सामने आई थी कि मुस्कान प्रेग्नेंट है। दरअसल मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया था। बता दें कि मुस्कान अपने पति सौरभ की हत्या के मामले में जेल में बंद है। मुस्कान का प्रेमी साहिल भी यहीं बंद है।
दोनों पर आरोप है कि इन्होंने सौरभ नाम के शख्स की हत्या कर दी थी और फिर उसके शव के टुकड़े नीले ड्रम में भर दिए गए थे और ऊपर से सीमेंट डाल दिया गया था। इसी मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि मेरठ का सौरभ हत्याकांड नेशनल लेवल पर सुर्खियों में रहा था और लोग हैरान थे कि एक पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की इतनी बर्बरता से कैसे हत्या कर सकती है। (इनपुट: हिमा अग्रवाल)