
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
राजस्थान में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पू्र्व मंत्री के घर मंगलवार को ED ने छापा मारा है। जयपुर में प्रताप सिंह खाचरियावास के घर सुबह से सर्च ऑपरेशन जारी है। आय से अधिक संपत्ति केस में ED ने छापेमारी की है तो वही प्रताप सिंह खाचरियावास का पहला रिएक्शन भी सामने आया है। जयपुर में अपने घर के बाहर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए खाचरियावास ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और वह ईडी से नहीं डरते। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं डरूंगा, भ्रष्टाचार करने वाले डरें। भाजपा सरकार को ईडी का इस्तेमाल करके राजनीति नहीं करनी चाहिए।’’
घर के बाहर इकट्ठा हुए कांग्रेस समर्थक
जांच एजेंसी की एक टीम पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के भतीजे प्रताप सिंह खाचरियावास के पैतृक घर पहुंची और तलाशी ली। जानकारी के मुताबिक, प्रताप सिंह खाचरियावास इस मकान में अपने बड़े भाई करण सिंह के साथ रहते हैं। ईडी रेड की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता के समर्थक और कार्यकर्ता उनके घर के बाहर इकट्ठा हो गए। पूर्व मंत्री के समर्थक केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कार्यकर्ताओं ने ED पर बिना नोटिस कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि मनमाने तरीके से कार्रवाई की गई तो विरोध प्रदर्शन तेज किया जाएगा। हालांकि, खाचरियावास अपने समर्थकों को शांत करते नजर आए।
‘डराने के लिए घर की तलाशी लेने आई है ED’
कांग्रेस नेता ने कहा कि ED उन्हें डराने के लिए उनके घर की तलाशी लेने आई है। उन्होंने कहा, “भाजपा अहंकारी है। केंद्र में उनकी 11 साल से सरकार है, राजस्थान में भी उनकी सरकार है। मैं उनके खिलाफ बोलता रहा हूं, इसलिए उन्होंने यह कार्रवाई की है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं।”
खाचरियावास ने आरोप लगाया कि ED बिना किसी कारण के कार्रवाई करती है। उन्होंने कहा, “उन्होंने हमारे नेता राहुल गांधी को बुलाया। जब वे कोई कारण बताएंगे, तो मैं जवाब दूंगा। अभी तक ईडी ने तलाशी का कोई कारण नहीं बताया है।” उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को ED के जरिए राजनीति नहीं करनी चाहिए। पूर्व मंत्री ने कहा कि उनका किसी कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है। संघीय जांच एजेंसी इस मामले में अन्य स्थानों पर भी कुछ परिसरों की तलाशी ले रही है।