यूपी: सपा की महिला नेता ने अपने जेठ को जड़ा थप्पड़, गाली गलौच और मारपीट का भी आरोप, देखें CCTV फुटेज


Samajwadi Party
Image Source : INDIA TV
सपा की महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल

चंदौली: यूपी के चंदौली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सपा की महिला नेता ने अपने जेठ को ही थप्पड़ जड़ दिया है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामला सपा की महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल से जुड़ा हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 30 मार्च 2025 का बताया जा रहा है। गार्गी सिंह पटेल पर गाली गलौज और मारपीट का आरोप है। दरअसल पीड़ित गोपाल सिंह पटेल अपने घर में पाइप कनेक्शन का काम करवा रहे थे। इसी दौरान विवाद हुआ तो जेठ के घर पर चढ़कर महिला सपा नेता ने थप्पड़ मारा। पीड़ित ने कोतवाली में पहुंचकर तहरीर दी है और पुलिस, मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़ियां गांव का है।

कैसे हुई विवाद की शुरुआत?

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया क्षेत्र की निवासी सपा की महिला जिलाध्यक्ष गार्गी पटेल ने अपने जेठ को मामूली विवाद में थप्पड़ जड़ दिया। महिला नेता के जेठ की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया और कार्रवाई में जुट गई। सपा की महिला जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल के जेठ गोपाल सिंह पटेल ने मुग़लसराय कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह अपने घर में पाइप कनेक्शन का काम करवा रहे थे तभी उनकी पड़ोसी और रिश्ते में भाभी लगने वाली गार्गी सिंह पटेल से मामूली बात पर विवाद हो गया। 

आरोप है कि गार्गी पटेल ने पहले गाली-गलौज की और फिर थप्पड़ मार दिया। इसके बाद उन्होंने पास में रखी ईंट उठाकर मारने की कोशिश भी की। गोपाल सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। 

उनकी तरफ से आरोप लगाया गया कि गार्गी पटेल आए दिन उन्हें और उनके परिवार को गाली देती हैं। मारने की धमकी देती हैं और फर्जी मुकदमों में फंसाने की बात करती हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर गार्गी सिंह पटेल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है। (इनपुट: संतोष कुमार)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *