19838 पुलिस कांस्टेबल के लिए जल्द खत्म होने वाले हैं आवेदन, 12वीं पास जल्दी करें अप्लाई


बिहार पुलिस
Image Source : FILE PHOTO
बिहार पुलिस

पुलिस में कांस्टेबल पद पर नौकरी करनी है तो ये खबर आपके बड़े काम आ सकती है।  बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आवेदन प्रक्रिया केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती, बिहार (CSBC) जल्द ही बंद करने जा रहा है। अगर अभी तक कोई इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन नहीं कर सका है तो तुरंत ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च को शुरू हुई थी, जो 18 अप्रैल तक चलेगी।

कुल वैकेंसी

इस भर्ती के जरिए बिहार पुलिस में कांस्टेबल के कुल 19838 पदों को भरा जाना है, जिसमें 7935 पद अनरिजर्व कैटेगरी के हैं, ईडब्ल्यूएस के लिए 1983, अनुसूचित जनजाति के लिए 199, अनुसूचित जाति केलिए 3174, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी)के  लिए 3571, पिछड़ा वर्ग के लिए 2381, महिलाओं के लिए 6717 पद और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 595 पद आरक्षित हैं। साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के लिए 397 पद आरक्षित किए गए हैं।

क्वालिफिकेशन

इन पदों पर आवेदन करने वाले के पास 12वीं पास सर्टिफिकेट होना चाहिए।

उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के लिए उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन फीस

बिहार के एससी, एसटी, सभी वर्ग/कोटि की महिला अभ्यर्थियों और थर्ड जेंडर को 180 रुपये देना होगा। वहीं, बाकी सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 675 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा।

Direct Link

कैसे करना है आवेदन?

  • पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब खुद का रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • अब अपनी फीस जमा करें।
  • अंत में इसका एक प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें:

JEE Main 2025: अगर आते हैं समान अंक तो कैसे मिलेती है रैंक? जानें टाई ब्रेकिंग रूल


NEET यूजी परीक्षा का क्या है एग्जाम पैटर्न? जानें यहां कंप्लीट डिटेल

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *