IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा, पंजाब ने डिफेंड किया सबसे छोटा स्कोर


PBKS vs KKR
Image Source : AP
पंजाब बनाम KKR

IPL 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स यानी PBKS की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कमाल कर दिया। पंजाब ने रोमांचक लो स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता को 16 रनों से हराकर नया इतिहास रच दिया। मेजबान पंजाब की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 111 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। पंजाब का एक भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। प्रभसिमरन ने सबसे ज्यादा 30 रनों का योगदान दिया। कोलकाता की ओर से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके।

पंजाब के 111 रनों के स्कोर के जवाब में कोलकाता की टीम 15.1 ओवरों में 95 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह पंजाब ने IPL में सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने का बड़ा कारनामा कर दिया। इससे पहले IPL में सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था। CSK ने IPL 2009 में 116/9 रनों का स्कोर डिफेंड किया था। अब पंजाब ने CSK के इस कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया है। 

कोलकाता के बल्लेबाजों ने किया निराश

पंजाब के मामूली स्कोर का पीछा करते हुए कोलकाता के बल्लेबाज भी संघर्ष करते नजर आए। पहले 2 ओवर में कोलकाता के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन और क्विंटन डिकॉक पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने मोर्चा संभाला और स्कोर को 62 रन तक ले गए। इसके बाद पंजाब के स्पिनर चहल ने अपनी फिरकी का जादू चलाया और रहाणे और रघुवंशी को अपने लगातार 2 ओवर में चलता कर दिया। इसके बाद वेंकटेश अय्यर 11वें ओवर में मैक्सवेल का शिकार बने। कोलकाता की आधी टीम 74 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। 

पंजाब के गेंदबाजों ने किया कमाल

मैक्सवेल के बाद 12वें ओवर में गेंदबाजी करने आए चहल ने लगातार 2 गेंदों पर रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को आउट कर कोलकाता को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद मार्को येनसन ने हर्षित राणा को आउट करते हुए पंजाब की जीत की उम्मीद जगा दी। वैभव अरोड़ा के रुप में कोलकाता को 9वां झटका लगा। इसके बाद आंद्रे रसेल ने कुछ बड़े शॉट खेलकर मैच को अपनी तरफ मोड़ने की कोशिश की लेकिन अंत में मार्को येनसेन ने आखिरी विकेट लेते हुए पंजाब को रोमांचक जीत दिला दी। कोलकाता की ओर से अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। रघुवंशी ने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया। पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। मार्को येनसन ने 3 बल्लेबाजों का शिकार किया। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *