PBKS vs KKR: बल्लेबाज या गेंदबाज मुल्लांपुर की पिच पर किसका रहेगा बोलबाल? जानें यहां


PBKS vs KKR
Image Source : INDIA TV
PBKS vs KKR

इंडियन प्रीमियर लीग (IP) 2025 का 31वां मुकाबला मंगलवार 15 अप्रैल को मुल्‍लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले पंजाब किंग्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने-सामने होंगी। पंजाब किंग्‍स अब तक पांच में से तीन मैच जीतकर छह अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्‍थान पर है तो वहीं, केकेआर छह में से तीन मैच जीतकर छह अंकों के साथ ही पांचवें नंबर पर मौजूद है। इस बीच हम आपको बताएंगे कि PBKS vs KKR मैच के दौरान मुल्लांपुर की स्टेडियम के पिच का मिजाज कैसा रहेगा। बल्लेबाज और गेंदबाजों में से किसे उस पिच पर ज्यादा मदद मिलेगी इसकी जानकारी हम आपको देंगे।

PBKS vs KKR: मुल्लांपुर की पिच रिपोर्ट

मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है। इस पिच पर गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है जिस कारण यहां अक्सर बड़े स्‍कोर बनते हैं। आईपीएल 2025 में अब तक यहां टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़े स्कोर बनाए हैं और विपक्षी टीम पर अपना दबदबा बनाने की कोशिश की है।

इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल के केवल सात मैच खेले गए हैं। जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चार मैच तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने तीन मैच जीते हैं। शाम में खेले जाने वाले इस मैच के दौरान दूसरी पारी में ओस आने की संभावना रहती है। जिस वजह से यहां टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करता है।

PBKS vs KKR: मुल्लांपुर का वेदर रिपोर्ट

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच में बारिश की संभावना नहीं है। फैंस को यहां पूरे 40 ओवर का खेल देखने को मिलेगा। मैच की शुरुआत में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा और खत्म-खत्म होते यह 27 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। खेल के दौरान ह्यूमिडिटी 18% से 34% के बीच रहने का अनुमान है। 

यह भी पढ़ें

एमएस धोनी को लेकर ये कैसी बात बोल गए स्टीफन फ्लेमिंग, बयान सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

संजू सैमसन ने बीच मैदान पर चेक की कोहली की हार्ट बीट, भागते हुए फूलने लगी विराट की सांस

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *