
फ्लाइट में इंटरनेट सर्विस
एयरलाइंस यात्रियों को जल्द ही फ्लाइट में फ्री Wi-Fi इंटरनेट की सुविधा मिलने वाली है। अगले साल की शुरुआत से अमेरिकन एयरलाइंस के यात्री फ्लाइट में फ्री वाई-फाई एक्सेस कर पाएंगे। अमेरिकन एयरलाइंस ने मंगलवार 15 अप्रैल को यह घोषणा की है। एयरलाइंस कंपनी ने फ्लाइट में यात्रियों को फ्री वाई-फाई इंटरनेट एक्सेस कराने के लिए टेलीकॉम कंपनी AT&T के साथ साझेदारी की है। इन दिनों एयरलाइंस कंपनियों के बीच यात्रियों को फ्री Wi-Fi सर्विस पहुंचाना एक नई जंग बन गई है।
हालांकि, अमेरिकन एयरलाइंस पहली ऐसी कंपनी नहीं है, जो अपने लॉयल पैसेंजर्स को फ्री में वाई-फाई सर्विस मुहैया करा रही है। दो साल पहले डेल्टा एयरलाइंस ने भी अपने यात्रियों को फ्री वाई-फाई इंटरनेट सर्विस मुहैया कराई थी। इसके लिए डेल्टा एयरलाइंस ने फ्रिक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम की घोषणा की थी। अमेरिकन एयरलाइंस भी अपने फ्रिक्वेंट फ्लायर्स को यह सुविधा देगा। पिछले साल यूनाइटेड एयरलाइंस ने भी एलन मस्क की कंपनी Starlink के साथ साझेदारी करके इन-फ्लाइट इंटरनेट सुविधा मुहैया कराई थी।
फ्लाइट में कैसे मिलती है इंटरनेट की सुविधा?
फ्लाइट में वाई-फाई के जरिए इंटरनेट सर्विस दो तरीकों से पहुंचाई जाती है। एयरलाइंस कंपनियां एयर-टू-ग्राउंड (ATG) या सैटेलाइट-बेस्ड सिस्टम का इस्तेमाल करके फ्लाइट में इंटरनेट की सुविधा पहुंचाती है। ATG सिस्टम में फ्लाइट में इंटरनेट ग्राउंड बेस्ड मोबाइल टावर के जरिए पहुंचती है। वहीं, सैटेलाइट बेस्ड सिस्टम में फ्लाइट के अंदर इंटरनेट सर्विस सैटेलाइट के जरिए पहुंचाई जाती है। फ्लाइट्स में लगे एंटिना सैटेलाइट से सिग्नल प्राप्त करके इंटरनेट पहुंचाते हैं, जिन्हें यात्री अपने डिवाइस में एक्सेस कर पाते हैं।
हालांकि, फ्लाइट में इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने के लिए एयरक्राफ्ट को जमीन की सतह से एक निश्चित ऊंचाई पर पहुंचना होता है। भारत में एयरक्राफ्ट में इन-फ्लाइट वाई-फाई सर्विस 10 हजार फीट के ऊपर ही मुहैया कराई जाती है। इसकी मुख्य वजह फ्लाइट में मिलने वाली इंटरनेट सिग्नल टैरेस्टियल मोबाइल नेटवर्क में हस्तक्षेप न कर सके। फ्लाइट में बैठने वाले यात्रियों को फ्री वाई-फाई सुविधा मिलने से यात्री फ्लाइट से भी इंटरनेट सर्विस को एक्सेस कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें – Starlink का इंतजार जल्द होगा खत्म! केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले कंपनी के बड़े अधिकारी
