राजस्थान: पत्नी के शव को कंधे पर लेकर हॉस्पिटल में घूमता रहा पति, सामने आया CCTV


Rajasthan
Image Source : INDIA TV
शव को लेकर हॉस्पिटल परिसर में घूमता पति

चूरू: राजस्थान के चूरू जिले के सरकारी डीबी अस्पताल में एक हैरान कर देने वाला दृश्य सामने आया, जब एक व्यक्ति अपनी मृत पत्नी के शव को कंधे पर लेकर अस्पताल परिसर में करीब 10 मिनट तक घूमता रहा। मामला जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के सेहला गांव का है, जहां के निवासी हरलाल की पत्नी झूमा देवी (45) की करंट लगने से मौत हो गई थी।

क्या है पूरा मामला?

सेहला गांव निवासी हरलाल की पत्नी झूमा देवी अपने घर में साफ-सफाई कर रही थीं। बताया जा रहा है कि रसोई में पोछा लगाते वक्त गीला कपड़ा वहां रखी आटा चक्की से छू गया, जिससे उन्हें जोरदार करंट लगा। परिजन उन्हें तत्काल निजी वाहन से चूरू के डीबी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पत्नी की मौत से गहरे सदमे में आए हरलाल ने अस्पताल की प्रक्रिया पूरी किए बिना ही झूमा देवी के शव को कंधे पर उठा लिया और अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से बाहर पार्किंग तक ले गया। इस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों और पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और शव को कंधे पर लिए हुए परिसर में चक्कर लगाता रहा।

पुलिस और प्रशासन की मशक्कत

मौके पर तैनात अस्पताल चौकी पुलिस और बाद में पहुंची कोतवाली पुलिस ने हरलाल को समझाने की काफी कोशिश की। हरलाल कहता रहा, ‘मैं तो ऐसे ही ले जाऊंगा।’ हालांकि, पुलिस की समझाइश के बाद आखिरकार वह राज़ी हुआ और शव को मोर्चरी में रखवाया गया।

पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि हरलाल अपनी पत्नी के शव को कंधे पर लिए हुए परिसर में घूम रहा है और अस्पताल प्रशासन से बहस करता दिखाई दे रहा है।

पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया

घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस ने रतनगढ़ थाना पुलिस को दी। रतनगढ़ थाने से मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। (इनपुट: चूरू से अमित शर्मा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *