
जीरकपुर में दिनदहाड़े लूट
पंजाब के जीरकपुर के में चोरी की वारदात देखने को मिली है। दरअसल यहां जीरकपुर के शिवा इन्क्लेव के पास स्थित एक सुनार की दुकान में दिनदहाड़े चार नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। चोरी की वारदात की पूरी रिकॉर्डिंग दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में हो गई है। चोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, चार युवक दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर दुकान पर पहुंचे। इनमें से दो युवक बाहर खड़े रहे, जबकि दो अंदर घुसे। उनमें से एक के पास पिस्टल थी। लुटेरों ने दुकान से नकदी और सोने-चांदी के कीमती आभूषण लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
बंदूक की नोक पर लूट
दुकान सौरभ ने बताया कि लुटेरे नकाब पहने हुए थे और उन्होंने दुकान को जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि वारदात इतनी जल्दी हुई कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की दी। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। दुकानदार सौरभ ने बताया, “मैं अपनी दुकान पर बैठा था, तभी दो युवक अंदर घुसे और एक ने पिस्तौल तान दी। उन्होंने कहा कि अगर आवाज की तो जान से मार देंगे। कुछ ही मिनटों में वह कैश और गहने लेकर भाग गए।”
पुलिस का दावा, आरोपियों को जल्द करेंगे गिरफ्तार
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है और व्यापारियों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में हुई लूट की दो वारदातों का पर्दाफाश करते हुए इसमें शामिल पांच नाबालिगों को पकड़ा है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने नाबालिगों के पास से चोरी की गई 13,500 रुपये की नकदी भी बरामद की है। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने कहा, ‘‘लूटपाट के दोनों मामले 14 अप्रैल को दर्ज किए गए थे। इन घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों ने चिंता जाहिर की थी, जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम गठित कीं।’’
