क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, जिस खिलाड़ी ने नहीं खेला एक भी मैच उसको भी मिली जगह


Australia Womens Team
Image Source : GETTY
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने महिला टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने 2025-26 के लिए 18 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी है। उन्होंने इस साल के कॉन्ट्रैक्ट में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। इस लिस्ट में एक खिलाड़ी ऐसी भी है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक एक भी मैच नहीं खेला है उनको भी बोर्ड ने कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी है। जॉर्जिया वोल और ऑलराउंडर टेस फ्लिंटॉफ को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बनाया गया है।

जॉर्जिया वॉल का नाम है शामिल

सिडनी थंडर के लिए WBBL में जॉर्जिया वॉल ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद पिछले साल दिसंबर में उन्होने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और वहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने अब तक 1 टेस्ट, 3 वनडे और 6 T20I मैच खेले हैं। वह वनडे में एक शतक भी लगा चुकी हैं। वहीं मार्च में वॉल को ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला था।

टेस फ्लिंटॉफ को मिला कॉन्ट्रैक्ट

लिस्ट में एक नाम देखकर कई लोग हैरान हुए, वो नाम है ऑलराउंडर टेस फ्लिंटॉफ का। 22 साल की इस खिलाड़ी ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू नहीं किया है, इसके बावजूद उन्हें कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा बनाया गया है। इससे साफ पता चलता है कि सेलेक्टर्स को उनकी काबिलियत के बारे में पता है और फ्यूचर में वो ऑस्ट्रेलिया के लिए एक स्टार खिलाड़ी बन सकती हैं। ऑस्ट्रेलिया के सेलेक्टर शॉन फ्लेगर ने भी कहा कि फ्लिंटॉफ जोश से लबरेज खिलाड़ी हैं और वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में खेलते हुए नजर आएगी।

जेस जोनासन हुई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर

इसके अलावा छह बार की वर्ल्ड कप चैंपियन प्लेयर जेस जोनासन को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है। जोनासन को लेकर ऑस्ट्रेलियन सेलेक्टर ने कहा कि उनको इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया है। बोर्ड हमेशा टीम के बाहर के खिलाड़ियों पर नजर रखता है, हम उनके ऊपर भी नजर बनाए रखेंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन महिला प्लेयर्स को दी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह

डर्सी ब्राउन, टेस फ्लिंटॉफ, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, एलिस हीली, अलाना किंग, लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मॉलीन्यूक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगान शट्ट, एनाबेल सदरलैंड, ताएला व्लैम्निक, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वेयरहम

यह भी पढ़ें

अंपायर ने चेक किया रियान पराग का बल्ला, हुई तगड़ी बहस, फिर लिया गया ऐसा फैसला

Team India: BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, इस शख्स की अचानक कर दी छुट्टी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *