इस्लामाबाद और ढाका के रिश्तों में नया मोड़, जानें क्यों बांग्लादेश ने कहा-पाकिस्तान मांगे सार्वजनिक रूप से माफी


बांग्लादेश के कार्यवाहक मोहम्मद यूनुस और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ।
Image Source : AP
बांग्लादेश के कार्यवाहक मोहम्मद यूनुस और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ।

ढाका: भारत के साथ अपने संबंधों को जानबूझकर बिगाड़ने के बाद बांग्लादेश ने अब पाकिस्तान और चीन के साथ अपनी दोस्ती को लगातार बढ़ाने का प्रयास शुरू कर दिया है। इस कड़ी में अब बांग्लादेश ने करीब 15 साल बाद पाकिस्तान के साथ सचिव स्तरीय वार्ता की है। इस दौरान सबसे हैरान कर देने वाला वाक्या तब हुआ, जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके एक कृत्य के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए कहा। बता दें कि लगभग 15 वर्ष के अंतराल के बाद बृहस्पतिवार को विदेश सचिव स्तर की विदेश कार्यालय परामर्श बैठक के बाद दोनों देशों में नए संबंधों की नींव पड़नी तय मानी जा रही है।

बांग्लादेश और पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा व्यापार संबंधों पर ध्यान केंद्रित करते हुए कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की है। यह बैठक पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इसहाक डार की ढाका यात्रा से कुछ दिन पहले हुई। सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संवाद संस्था (बीएसएस) की खबर के मुताबिक, बांग्लादेश के विदेश सचिव जशीम उद्दीन और पाकिस्तान की विदेश सचिव आमना बलूच ने राज्य अतिथि गृह पद्मा में आयोजित विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) के दौरान अपने-अपने पक्षों का नेतृत्व किया।

पाकिस्तान के सामने क्यों रखी माफी की शर्त

बांग्लादेश ने वार्ता के दौरान ‘‘ऐतिहासिक रूप से अनसुलझे मुद्दों’’ को उठाया और 1971 के अत्याचारों के लिए पाकिस्तान से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की। बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 1971 में स्वतंत्र होने से पहले की संयुक्त परिसंपत्तियों में से अपने हिस्से के रूप में 4.3 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने को भी कहा। बांग्लादेश के विदेश सचिव जशीम उद्दीन ने अपनी पाकिस्तानी समकक्ष आमना बलूच के साथ विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान के साथ ऐतिहासिक रूप से अनसुलझे मुद्दों को उठाया है।’

पाक विदेशमंत्री करेंगे बांग्लादेश का दौरा

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार इस महीने के अंत में बांग्लादेश का दौरा करेंगे। बीएसएस ने बताया कि बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों पर ध्यान केंद्रित करते हुए कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। बुधवार को यहां पहुंचीं आमना बलूच का आज (बृहस्पतिवार को) दिन में मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस और विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन से शिष्टाचार भेंट करने का कार्यक्रम है। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पिछली विदेश कार्यालय परामर्श बैठक 2010 में हुई थी। इस महीने के अंत में डार ढाका का दौरा करेंगे, जो 2012 के बाद से किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पहला बांग्लादेश दौरा होगा। (भाषा) 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *