बिहार बोर्ड ने जारी की मैट्रिक, इंटरमीडिएट स्पेशल और कंपार्टमेंट एग्जाम की डेट, यहां देखें पूरा शेड्यूल


Bihar board
Image Source : FILE PHOTO
Bihar board

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार कक्षा 10वीं और 12वीं की स्पेशल और कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में जो छात्र बिहार मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा फेल हो गए हैं, या फिर किसी कारण वश कोई परीक्षा छूट गई है वे इस परीक्षा में शामिल होकर पास हो सकते हैं। जानकारी दे दें कि ये फेल हुए बच्चों के लिए सुनहरा मौका है, इसलिए यह एग्जाम जरूर दें।

कब होगा एग्जाम?

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की स्पेशल और कंपार्टमेंट परीक्षा 2 मई से दो शिफ्ट में आयोजित करेगा। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे और दूसरा शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि बोर्ड इंटरमीडिएट की स्पेशल और कंपार्टमेंट परीक्षा 2,3,5,7,8,9,10 और 13 मई को दो पालियों में आयोजित करेगी। 12वीं के छात्रों को 15 मिनट (कूल ऑफ) अतिरिक्त समय दिया जाएगा, जिससे वे पेपर को आराम से पढ़कर सॉल्व करें। वहीं जिनके प्रैक्टिकल एग्जाम छूटे हैं उनके लिए एग्जाम 14 मई और 15 मई को आयोजित की जाएगी।

इसके अलावा, बिहार बोर्ड 2,3,5 और 7 मई को बिहार मैट्रिक कंपार्टमेंट और स्पेशल एग्जाम 2025 होगा। बता दें कि छात्र अधिकतम 3 विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनमें इंग्लिश, साइंस, सोशल साइंस और मैथ जैसे अनिवार्य विषयों के साथ-साथ एक ऑप्शनल सब्जेक्ट शामिल है।

बोर्ड की गाइडलाइन और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की मानें तो बिहार मैट्रिक, इंटर कंपार्टमेंट एग्जाम उन छात्रों के लिए हो रहे हैं, जो इंग्लिश सहित एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं। दूसरी ओर, जो छात्र आधिकारिक या अनौपचारिक किन्हीं कारणों से बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, वे स्पेशल एग्जाम में शामिल होने के पात्र हैं।

कब आएगा रिजल्ट?

जानकारी दे दें कि बिहार बोर्ड 31 मई को अपनी ऑफिशिलय वेबसाइट biharboardonline.org या biharboardonline.com पर बिहार मैट्रिक, इंटर कंपार्टमेंट और स्पेशल एग्जाम का रिजल्ट घोषित करेगा।

मैट्रिक एग्जाम का शेड्यूल








परीक्षा की तारीख पहली पाली दूसरी पाली
2 मई  मातृभाषा का पेपर (हिंदी-101, बंगाली, उर्दू, मैथली) भारतीय भाषा का पेपर (संस्कृत, हिंदी-106, अरबी, फारसी और भोजपुरी)
3 मई साइंस, संगीत सोशल साइंस
5 मई मैथ-110, होम साइंस इंग्लिश
7 मई वैकल्पिक विषय प्रोफेशनल वैकल्पिक विषय

इंटरमीडिएट एग्जाम का शेड्यूल












परीक्षा की तारीख पहली पाली  दूसरी पाली
2 मई हिंदी बायोलॉजी, हिस्ट्री और इंग्लिश
3 मई  फिजिक्स, एंटरप्रन्योरशिप, साइकोलॉजी एग्रीकल्चर, म्यूजिक और हिंदी
5 मई इंग्लिश  मैथ और बिजनेस स्टडीज
7 मई केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स जियोग्राफी, अकाउंटेंसी, फाउंडेशन कोर्स
8 मई सोशोलॉजी, इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर-1 इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर-2
9 मई होम साइंस  फिलॉस्पी
10 मई लैंग्वेज पेपर कंप्यूटर साइंस, योग और फिजिकल एजुकेशन एंड वेब टेक्नोलॉजी
13 मई लैंग्वेज पेपर प्रोफशनल ऑप्शनल सब्जेक्ट

ये भी पढ़ें:

​हद हो गई! यूपी के स्कूल में पाई गईं उत्तराखंड बोर्ड की किताबें, जांच शुरू


‘ऐसा स्कूल बंद करने के लायक है,’ दिल्ली हाई कोर्ट ने एक विद्यालय को लगाई फटकार

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *