मुर्शिदाबाद हिंसा: पश्चिम बंगाल पुलिस ने बनाई SIT, 9 पुलिस अधिकारियों की टीम करेगी जांच


Murshidabad violence
Image Source : PTI
मुर्शिदाबाद हिंसा

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबादा में वक्फ कानून में संसोधन के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस ने नौ सदस्यों की विशेष टीम का गठन किया है। यह टीम हिंसा के कारणों की जांच करेगी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करेगी। इस विशेष टीम का अध्यक्ष मुर्शिदाबाद रेंज के डीआईजी को बनाया गया है।

बंगाल पुलिस के आदेश में कहा गया है “इन अधिकारियों को अगले आदेश तक समसेरगंज और जंगीपुर पुलिस थाने के अन्य क्षेत्रों में हिंसा के मामलों की जांच के लिए गठित एसआईटी में प्रतिनियुक्त किया जाता है। उन्हें कल (16.04.2025) 12:00 बजे तक समसेरगंज पुलिस थाने, जंगीपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया जाता है।”

विशेष जांच टीम में शामिल अधिकारी

  1. शांतनु चौधरी, डब्ल्यूबीपीएस, अतिरिक्त। एसपी, आईबी, पश्चिम बंगाल
  2. विजय यादव, उप. एसपी, सीआईएफ, डब्ल्यूबी
  3. कौशिक घोष, डीवी। एसपी, सीआईडी, पश्चिम बंगाल
  4. असीम मंडल, निरीक्षक, सीआईडी, पश्चिम बंगाल
  5. राजर्षि दत्ता, निरीक्षक, यातायात मुख्यालय, पश्चिम बंगाल
  6. अनुपम चक्रवर्ती, निरीक्षक। सीआईडी, पश्चिम बंगाल
  7. तन्मय घोष, निरीक्षक, सीआईडी, पश्चिम बंगाल
  8. तुहिन दास, निरीक्षक, सीआईडी, पश्चिम बंगाल
  9. सुदीप्त डे, आईसी, साइबर, सुंदरबन पीडी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *