अटूट प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, पति की मौत का गम नहीं सह सकी पत्नी, दे दिया जान; एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार


मृतक पति-पत्नी की फाइल...
Image Source : INDIA TV
मृतक पति-पत्नी की फाइल फोटो

बिजनौर: यूपी में एक अनोखी प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो गया। बिजनौर जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मसनपुर में मंगलवार को एक ऐसी घटना घटी, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक महिला ने अपने पति की मृत्यु के शोक में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। भावनाओं को झकझोर देने वाली इस घटना में पति-पत्नी दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर गंगा बैराज पर किया गया।

पति की मौत को सहन नहीं कर पाईं राजकुमारी

जानकारी के अनुसार, मसनपुर निवासी 45 वर्षीय भीम सिंह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज ऋषिकेश स्थित एम्स और देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में चल रहा था। इस दौरान उनकी पत्नी राजकुमारी (42) दिन-रात उनकी सेवा में जुटी रहीं। बीते सोमवार की शाम को इलाज के दौरान भीम सिंह ने अंतिम सांस ली। पति की मौत की खबर से राजकुमारी पूरी तरह टूट गईं। मंगलवार सुबह जब शव गांव लाया गया तो राजकुमारी पति के शव से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगीं। 

कुछ देर बाद वह चुपचाप अपने कमरे में चली गईं। जब घर की अन्य महिलाओं ने उन्हें देखा, तो वे बेहोशी की हालत में थीं। आनन-फानन में उन्हें बिजनौर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच में सामने आया कि उन्होंने जहर खाकर जान दे दी।

एक ही चिता पर पति-पत्नी का किया गया अंतिम संस्कार

एक साथ हुई दो मौतों ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। ग्रामीणों और परिजनों ने पति-पत्नी दोनों के शवों का गंगा बैराज पर एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया। बताया जा रहा है कि भीम सिंह और राजकुमारी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। इस मार्मिक घटना से गांव में शोक की लहर है। पड़ोसी तक सदमे में हैं और कई घरों में चूल्हा तक नहीं जला।  

बता दें कि यूपी में पिछले कई दिनों से पतियों को धोखा देकर फरार होने या प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार देने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बिजनौर की इस महिला की प्रेम कहानी के आगे हर को नतमस्तक है। 

रिपोर्ट-रोहित त्रिपाठी, बिजनौर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *