केएल राहुल-अथिया ने बताया बेटी का खूबसूरत नाम, पहली झलक में बाहों में खिली लाडली, जानें क्या है यूनिक नेम का मतलब


KL Rahul-Athiya shetty daughter name
Image Source : INSTAGRAM
बेटी के साथ केएल राहुल और अथिया शेट्टी।

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी केएल राहुल और अथिया शेट्टी बीते दिनों ही न्यू पेरेंट्स बने थे। इसी के साथ ही दोनों रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह वाले मम्मी-पापा क्लेन में शामिल हो गए थे। आलिया, दीपिका की तरह ही अथिया शेट्टी बेटी की मां बनीं। उन्होंने क्यूट सी बेबी गर्ल को जन्म दिया। परिवार में किरकारी गूजने से केएल राहुल से लेकर सुनील शेट्टी तक उत्साहित हो उठे। अब इस बेबी गर्ल की झलक के साथ ही केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने बेटी का नाम दुनिया को बता दिया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि सुनील शेट्टी की नातिन का नाम काफी ज्यादा यूनिक है, चलिए आपको नाम के साथ ही इसका मतलब भी बताते हैं। 

क्या है बेटी का नाम

केएल राहुल के जन्मदिन के खास मौके पर पर अथिया शेट्टी ने अपनी बेटी की पहली झलक दुनिया को दिखाई है। इसके साथ ही उन्होंने बेटी का नाम भी बता दिया है। सामने आए इस पोस्ट में एक खास तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें केएल राहुल अपनी बेटी को गोद मे लिए नजर आ रहे हैं और सामने खड़ी अथिया उसे हल्के हाथों से छू रही हैं। तस्वीर काफी प्यारी है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में बेटी के नाम का खुलासा किया, जो कि इवार है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हमारी बच्ची, हमारा सबकुछ। इवारा – भगवान का उपहार।’

यहां देखें पोस्ट

क्या है नाम का मतलब

कैप्शन से ही बेटी के नाम का मतलब भी साफ हो गया है। अथिया और केएल राहुल ने बेटी को भगवान का उपहार बताया और यही उसके नाम का अर्थ भी है। मार्च में अथिया ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी पोस्ट के साथ अपनी बेटी के जन्म की खुशखबरी फैंस के साथ साझा की थी। उन्होंने दो हंसों की एक पेंटिंग पोस्ट की, जिसमें एक संदेश था, ‘आशीर्वाद रूप में बेटी का जन्म हुआ है।’ एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान भी सोशल मीडिया पर किया था और वो लगातार अपनी प्रेग्नेंसी की तस्वीरें दिखाती रही थीं।

कब हुई थी शादी

अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 23 जनवरी 2023 को खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्महाउस में एक प्राइवेट वेडिंग की थी। नवंबर 2024 में दोनों ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, ‘हमारा सुंदर आशीर्वाद जल्द ही आ रहा है। 2025।’ बता दें, दोनों को फैंस काफी पसंद करते हैं और उनके लिए काफी खुश हैं, बीते कई दिनों से उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *